Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, परखी व्यवस्थाएं …

हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन और पूजन

0

Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या( ayodhya)  स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा( pran pratishtha)  होनी है. इसके लिए कल मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति को रख दिया गया है. वहीं आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का चौथा दिन है. प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की हो रही भव्य तैयारियों से रूबरू होने सीएम योगी नाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे.

सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी ( HanumanGadi) में की पूजा

मुख्यमंत्री दोपहर में अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन और पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन आरती व परिक्रमा की.

मंदिर से सामने खिंचाई फोटो

सीएम योगी ने रामलला की तैयारियों का जायजा लेने के दौरा मंदिर से सामने अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई.गौरतलब है कि जैसे जैसे राम मंदिर प्राण पृष्ठ का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे राम नगरी समेत पूरा देश राममय होता जा रहा है.आपको बता दें कि अयोध्या में जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में गुरुवार को दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधान संकल्प होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.

अब चुटकियां से ढूंढे Whatsapp पर काम के डॉक्यूमेंट्स, जानें कैसे….

आज होगी अग्नि प्रकट पूजा-

बताय जा रहा है कि शुक्रवार को प्रातः अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट हुई . इसके पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन तथा पञ्चभूसंस्कार हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More