township योजनाओं में अनियमितता के खिलाफ किसान पहुंचे जिला मुख्यालय
मंडलायुंक्त को सम्बोधित ज्ञापन एसीपी कैंट को सौंपा
Varanasi में टाउनशिप योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 काननू का पालन न करने के विरोध में गुरूवार को किसान न्याय मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कड़कड़ाती ठंड में हरहुआ, पिंडरा और सारनाथ क्षेत्रों से बड़ी सांख्या में आये किसानों की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में मंडलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन एसीपी कैंट को सौंपा गया. विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसानों के आने की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट विदुष सक्सेना सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्होंने किसानों को गेट पर ही रोक लिया. इसके बाद किसानों ने मंडलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा.
Also Read : Chandauli : पुलिस व बदमाशों के बीच गोलीबारी, बावरिया गिरोह के आठ शातिरों को लगी गोली
किसानों ने लगाया शोषण का आरोप
ज्ञापन सौंपने के बाद किसान वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर पहुंचे. इस दौरान हुई सभा में किसान नेता धर्मराज सिंह राठौर ने कहाकि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. भूमि अधिग्रहण कर मनमाने तौर पर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है. काननू की अनदेखी करते हुए दबंगई की जा रही है. किसान चाहते हैं कि उन्हें उचित प्रतिकर मिले और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 का पालन किया जाय. आवास विकास परिषद भूमि अर्जन पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर कानून का सख्ती से पालन किया जाय. बिना किसानों की सहमति के भूमि अधिग्रहण नही किया जा सकता. इसके बावजूद शासन और प्रशासन किसानों का शोषण कर रहा है. नियम, काननू के खिलाफ काम करनेवाले लोगों का किसान डटकर विरोध करेंगे. किसान नेताओं ने कहाकि सालिसिटर जनरल यूपी और यूपी शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाय. इसके साथ ही उन्होंने आवास विकास परिषद द्वारा जारी अधिसूचना और जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा क्रय-विक्रय पर लगाई गई रोक को वापस लिया जाय. प्रशासन के इस फैसले से किसान और उनके परिवार के लोग मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं.