Bihar से गांजा लेकर आ रहे दो तस्कर गिरफ्तार
लंका पुलिस ने झारखंड के दो युवकों को 9 किलो गांजा के साथ पकड़ा
वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को मलहिया पुल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 किलो गांजा और चार मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार दोनों गांजा तस्करी के अलावा मोबाइल चोरी करके बेचते थे.
Also Read : Legislative Assembly उपचुनाव में सपा नही उतारेगी अपना प्रत्याशी
एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बुधवार को तस्करों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि पकड़े गये तस्करों में बादल कुमार महतो व विकास महतो झारखंड प्रदेश के साहिबगंज के रहने वाले हैं. इनके पास से बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपये बताई गई है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों बिहार से गांजा लेकर आते हैं और वाराणसी समेत आसपास के शहरों में बेचते हैं.
शाहजहांपुर और वाराणसी में इनके खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
एसीपी ने बताया कि इनका संगठित गिरोह है. यह अपने गिरोह के लोगों के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों, ट्रेनों में मोबाइल की चोरियां करते हैं. इनके खिलाफ वाराणसी और शाहजहांपुर में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. गौरतलब है कि बिहार से गांजा तस्करी जोरों पर है. ट्रेनों और सड़क मार्ग से तस्कर गांजा लाकर वाराणसी और आसपास के जिलों में खपाते हैं. इनमें से बिहार के कई तस्करों ने सामनेघाट, रामनगर क्षेत्र में बाकायदा अपना मकान बनवा लिया है. लक्जरी वाहनों से चलते हैं और बिहार से वह खुद या तो उनके गुर्गे गांजा लाकर खपा रहे हैं. लंका पुलिस इससे पहले भी गांजे की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.