UP: ‘न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई …’
भाजपा ने शुरू किया लोस चुनाव का अभियान...
यूपी: देश में इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा ने एक न्या पैंतरा तैयार किया है. मुस्लिम समाज के लोगों को अपने पाले में लाने के लिए उन्हें मुस्लिमों का विरोधी न बता कर उन्हें पार्टी का हितैषी बता रही है. इसी क्रम में आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शुक्रिया मोदी भाई जान अभियान प्रारंभ कर दिया.
राजधानी से हुई शुरुआत
आपको बता दें कि इस अभियान की शुरुआत आज राजधानी लखनऊ से की गई. इसके तहत पहली जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भाग लिया. जनसभा में भाजपा ने मोदी सरकार में मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मंच से ना दूरी है, ना खाई है, मोदी हमारा भाई है… के नारे भी लगे.
हर जिले में होगी जनसभाएं-
बताय जा रहा है भाजपा इस तरह के कई अभियान चलाएगी और सभी समुदाय के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए उन्हें आकर्षित करेगी. कहा जा रहा है कि इस अभियान के तहत सभी जिलों में सभाएं होंगी. अभियान में केंद्र सरकार की उन योजनाओं के बारे में बताया जाएगा, जिनसे मुस्लिमों को खास लाभ हुआ है.
मंत्री दानिश अली हुए शामिल
प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल दानिश अली लखनऊ में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबके विकास के लिए कार्य कर रही है कयोंकि उनका एक ही सपना है सबका साथ- सबका विकास.
फिल्म Fighter का दमदार ट्रेलर रिलीज
तीन तलाक से कितना हुआ लाभः भूपेंद्र सिंह चौधरी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस अभियान के तहत तीन तलाक के मामले पर मुस्लिम महिलाओं को जोड़ा जाएगा. साथ ही बताया जाएगा कि उनका कितना लाभ इससे हुआ.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इस अभियान में हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुस्लिम हित में लिए गए बड़े फैसलों के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही उन योजनाओं पर भी बात करेंगे जिससे मुस्लिम समाज को खासा लाभ हुआ है.