Fraud: एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार ठग गिरफ्तार

0

Fraud: वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से पैसा निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश किया है. इस संबंध में गिरोह के चार शातिर ठगों को सोमवार की सुबह हरहुआ अंडरपास से गिरफ्तार कर उनके कब्जेो से अलग अलग बैंकों के 132 एटीएम कार्ड, एटीएम से पैसा निकासी के लिए लगाने वाली पत्ती व इसे लगाने व बनाने के में प्रयुक्त, औजार, 21585 रुपये, घटना में प्रयुक्ती 06 मोबाइल फोन और एक बलेनो कार बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के गया निवासी मोनूू कुमार, बिहार के नवादा अतवां निवासी दयानंद कुमार, रविकांत कुमार और वंदन कुमार शामिल हैं.

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को पांडेयपुर निवासी कया कन्नौजिया ने तहरीर दी थी कि पांडेयपुर चौराहे पर स्थित एचडीएफसी एटीएम से अज्ञात ने एटीएम में पत्तीे लगाकर उनके आठ हजार रुपये निकाल लिये. तहरीर के आधार चेारी व धोखाधडी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी रही. इस बीच दर्जनों सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गयी.

पूछताछ में उगले राज

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम सभी लोग छत्ती सगढ, झारखंड, मध्याप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तहरप्रदेा के विभिन्नग शहरों में बलेनो कार से विभिन्नो बैंकों के एटीएम पर पहुंचते हैं. दो लोग एटीएम के बाहर खडे रहते थे और दो व्यक्ति एटीएम के अंदर जाकर कम जानकार लोगों को सहयोग का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और जब वह व्यचक्ति पिन टाइप रता है तो उसे देखकर याद कर लेते हैं. इसके बाद हम सभी लोग दूसरे एटीएम में जाकर पैसा निकाल कर आपस में बटवारा कर लेते हैं.

यदि हम लोगों को कोई व्यक्ति नहीं मिलता तो एटीएम में पैसा निकासी वाले स्था न पर एक पत्ती लगाकर छोड देते हैं. साथ ही एटीएम के आसपास खडे होकर निगरानी करते हैं. जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसा निकालने पहुंचता है और पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेता है लेकिन पत्ती लगाने के कारण उसका पैसा बाहर नहीं आता है. जब ग्राहक एटीएम से बाहर निकल कर कुछ दूर चला जाता है तो हम लोग पैसा निकालने के बहाने एटीएम के अंदर जाकर पिलास और पेचकस आदि के सहारे अपने द्वारा लगायी गयी पत्ती को निकाल कर पैसे की चोरी कर लेते हैं. मशीन में एटीएम कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेवीक्विक लगाकर भी धोखाधडी से पैसे निकलते हैं.

Also Read : Theft : दो बंद घरों के चोरों ने चटकाए ताले, ले उड़े लाखों के माल

इन घटनाओं में थे शामिल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग मिलकर विगत तीन साल से विभिन्नय राज्योंन में घटना कर ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं. इसी क्रम में दिसंबर में बनारस में कचहरी स्थित एसबीआई एटीएम, हरहुआ यूनियन बैंक एटीएम, पांडेयपुर एटीएम में घटनाओं को अंजाम दिया था. पांडेयपुर में पत्तीी लगाकर आठ हजार रुपये निकाले थे. गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यलक्ष मनोज कुमार, अंकुर कुशवाहा, शशि प्रताप सिंह, अमरजीत कुमार आदि शामिल थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More