पतंगों से अटा रहा आसमान, गूंजती रही भक्क कटे की आवाजें

0

मकर संक्रान्ति का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा, लेकिन पतंगबाजी का दौर पहले से शुरू हो गया है. शनिवार को बनारस की हर गली में भक्क कटे की आवाज सुनाई देती रही. बच्चे पतंग लूटने में व्यस्त रहे. सुबह 10 बजे तक कड़ी ठंड के बावजूद शहरवासी पतंग उड़ाते दिखे. वहीं 11 बजे के बाद धूप खिलने से हजारों की संख्या में पतंगे आसमान में दिखने लगी. जिसने पतंग काट दी वह राजा हो गया और उसके समूह से भक्क कटे की जोरदार आवाज गूंजने लगती. जिसकी पतंग कट गई वह दूसरे पतंग को उड़ाने की तैयारी में लगा रहा.

Also Read : बासमती विश्व का सर्वश्रेष्ठ चावल, मिला खिताब

चौक, गंगा उस पार में जमकर उड़ाये गये पतंग

गौदोलिया, चौक, सोनारपुरा, दुर्गाकुंड, भोजूवीर, अर्दली बाजार समेत सभी इलाकों में पतंग उड़ाये जा रहे थे. रविवार होने के कारण घर के बच्चों के साथ बड़े भी पतंगबाजी का लुत्फ लेते दिखे. असमान पंतगों से अटा पड़ा रहा. वहीं गंगा घाटों और गंगा उस पार भी जमकर पतंगबाजी होती रही.

इन पतंगो की रही भारी मांग

बाजारों में इस बार “बुलडोजर बाबा” वाली पतंग की खासी डिमांड है. वाराणसी के सभी बड़े बाजारो में ये पतंग छाए हुए हैं. बुलडोजर बाबा वाली इस पतंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. इसके अलावा बुलडोजर को भी जगह मिली है. दुकानदार ने बताया कि रंग बिरंगे पतंगों के बीच बुलडोजर बाबा पतंग युवाओं को पंसद आ रहा है.


इसके अलावा सिरफुटवा, सिरफुटे में पट्टीदार, तिरंगा, अधरंगी, चौपड़ा, दो बाज, स्टार, चांद तारा, हीरो-हीरोइन की तस्वीर वाली, कार्टून, लाल, हरी, काली, नीली पतंग की डिमांड मार्केट में है. छड़ीला, डब्बूमारा, बेलम, अक्खा, बद्धा, मॉमपारा, चांदतारा, गिलासा वाली तस्वीरों की भी पूछ कम नहीं है. वहीं प्लासटिक व कार्टून वाली पतंगें बच्चों पहली पसंद रही.

पतंग के मंझों ने कई जगह कर दिया बिजली गुल

नई सड़क के पास पतंगबाजी के दौरान मांझा बिजली के खंभों में लगे तारों में उलझ जाने के कारण शार्ट सर्किट हो गया. इससे आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने तार की मरम्मत की, तब बिजली आई. कटी पतंगें और डोर बिजली लाइनों पर गिरती रहीं. शनिवार को भेलूपुर, लंका, दालमंडी, बेनियाबाग, औरंगाबाद आदि क्षेत्रों में बार-बार बिजली के आने-जाने का क्रम बना रहा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More