WFI Suspended: निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को मिली धमकी
WFI Suspended: निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष वाराणसी निवासी संजय सिंह बबलू को अंजान फोन नंबर से धमकी मिली है. अंजान नंबर से धमकी देने वाले ने संजय सिंह बबलू के साथ बृजभूषण शरण सिंह का भी नाम लेकर धमकाया है. इस मामले में तहरीर के आधार पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर में कबीर नगर दुर्गाकुंड निवासी संजय सिंह ने बताया है कि 12 जनवरी की रात्रि साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच उनके दोनों मोबाइल नंबरों पर अनजान नंबर से कल आई. अनजान नंबर होने से उन्होंने फोन नहीं उठाया. 13 जनवरी की दोपहर उसी नंबर से पुनः काल आई तो संजय सिंह ने उसे उठाया. संजय सिंह के काल उठाते ही काल करने वाला गाली व जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद संजय सिंह ने काल काट दी. दुबारा फोन करने वाले ने काल लगाई और फिर उसने भाजपा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व मेरे को भी गाली देना एवं जान से मारने और मरवाने की बात करने लगा.
Also Read : Lohri 2024: लोहड़ी का पर्व आज, जानें शुभ मुहुर्त और पूजन विधि
पुलिस कर रही जांच
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 506 में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग मिश्रा को सौंपी है. अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेचना की जा रही है. आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा.