शिंदे गुट का जन्म टेस्ट ट्यूब का बेबी प्रयोग
सामना ने शिंदे गुट संग बीजेपी पर किया कटाक्ष
मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 16 शिवसेना विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराए जाने पर उद्धव ठाकरे ने सामना में तीखा हमला बोला है. शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में शिंदे गुट का जन्म बीजेपी के टेस्ट ट्यूब बेबी प्रयोग से होने का कटाक्ष किया गया है. यह कटाक्ष शिंदे गुट के साथ बीजेपी पर है. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के बाद पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था अयोग्यता के मामले में एक भी विधायक अयोग्य नहीं हुआ. अगर शिंदे गुट असली शिवसेना हैं तो उन्हें हमारे गुट को अयोग्य क्यों नहीं किया ? पार्टी के नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखा हमला बोला था. स्पीकर के फैसले को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोकतंत्र और सत्य की जीत बताया है, तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शिंदे सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
असली बताने पर लगा झटका
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा है कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. उद्धव गुट को इस टिप्पणी से बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनावों से पहले आए फैसले के बाद शिंदे गुट जहां मजबूती से खुद के असली शिवसेना होने का दावा करेगा तो वहीं उद्धव गुट को इस मुद्दे पर अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ेगा. चुनाव आयोग ने पहले ही पार्टी और सिंबल शिंदे को दे दिया था. अब नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे द्वारा नियुक्त किए सुनील प्रभु को व्हिप नहीं माना है. उन्होंने शिंदे गुट द्वारा बनाए गए व्हिप के सही ठहराया. यह शिवसेना (उद्धव) गुट को बड़ा झटका है. नार्वेकर ने शिंदे और उद्धव गुट के किसी भी विधायक को अयोग्य नहीं ठहराया है.
नार्वेकर पर बड़ा हमला
शिवसेना ( उद्धव गुट ) ने पूरे फैसले के गलत करार दिया गया है. इस गुट के बनने की तुलना टेस्ट ट्यूब बेबी से की गई है. लिखा है यह बीजेपी का टेस्ट ट्यूब बेबी प्रयोग है. संपादकीय में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर भी तीखा हमला बोला गया है. इसमें कह गया है कि बीजेपी के विधायक राहुल नार्वेकर जिन्होंने खुद पिछले 5 सालों में चार पार्टियों की यात्रा की है. उन्होंने चुनाव आयोग के दोषपूर्ण आदेश का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी टेस्ट ट्यूब बेबी ही असली शिवसेना है.
Politics: विदेश मंत्री समेत 14 मंत्री कैबिनेट से बाहर
सामना की कमान संजय राउत के साथ
आपको बता दें कि मुंबई के सबसे मशहूर समाचार पत्र सामना की कमान राज्य सभा सांसद संजय राउत के हाथों में है. इस मुख्य पत्र की शुरुआत बाल ठाकरे ने की थी.