शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए। राज्य सरकार ने शहीद सैनिक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट किया है कि प्रदेश सरकार की ओर से शहीद नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर जी के परिवार को एक करोड़ रुपये सम्मान निधि सौंपी जाएगी।
read more : कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए : राजनाथ
स्थान का नामकरण किया जाएगा
शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि शहीद जगराम सिंह तोमर के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से एक मकान अथवा फ्लैट और परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी। शहीद की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी और स्थान का नामकरण किया जाएगा।
15 मल्हार रेजीमेंट में जेसीओ के पद पर कार्यरत थे
शहीद जगराम का पार्थिव शरीर रविवार को विशेष विमान से ग्वालियर लाया गया, वहां से पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम तारसाना ले जाया गया, जहां सोमवार को पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होना है। जगराम 15 मल्हार रेजीमेंट में जेसीओ के पद पर कार्यरत थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)