Varanasi : रिंग रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, अफरातफरी
वाराणसी-प्रयागराज रिंग रोड के भदोही बॉर्डर पर स्थित मेहदीगंज गांव के सामने शनिवार की रात एलपीजी से भरे टैंकर मे भीषण आग से अफरातफरी मच गई. दुर्घटना के दौरान चालक ने किसी तरह वाहन से कूदकर भागा और अपनी जान बचाई. इस दौरान आग फैलने की आशंका से आसपास के लोगों में दशहत फैल गई.
Also Read : क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर मार्केटिंग कर्मचारी को लूटनेवाले पांच डकैत गिरफ्तार
बताया जाता है कि एक कार को बचाने के चक्कर में एलपीजी भरा टैंकर पलट गया और उसे आग लग गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशम विभाग के लोग पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टी से मेहदीगंज गांव को खाली करवा दिया गया और यातायात रोक दिया गया. इससे हड़कंप मचा हुआ था.
आसपास के गांव कराये जा रहे खाली, दहशत का माहौल
पुलिस मेहदीगंज सहित आस-पास के गांवों को भी पुलिस खाली करवा रही थी. हजारों लोग घर से दूर खड़े रहे और अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे. कारण यह कि टैंकर में 17 टन एलपीजी गैस लदा था. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि उन्हें तीन किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता था. मौके पर इंडियन आयल, फायर सर्विस, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और ट्रैफिक के कर्मचारी मौजूद रहे. समाचार दिये जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. रिंग रोड पर एलपीजी टैंकर धू-धू कर जल रहा है और आवागमन बंद थे. अभी कोई पास जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, यातायात चालू
हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी, इंडियन आयल के विशेषज्ञ आग पर काबू पाने के प्रयास करते रहे. तरह-तरह की प्रक्रिया अपना कर आग के फैलाव पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत पुलिसकर्मी देते रहे. काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, रिंग रोड पर पलटे टैंकर को हटाने के लिए क्रेन मंगाए जा चुके थे. धीरे-धीरे आग बुझने के साथ ही अधिकारी राहत और ग्रामीणों की बेचैनी कम होती रही. भीषण आग के कारण यातायात अवरूद्ध हो गया था. रात करीब दस बजे हरहुआ रिंग रोड से काजीसराय तक एक लेन पर लम्बा जाम लग गया था. मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है. रात 10.40 बजे यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया.