Congress Foundation Day 2023: RSS के गढ़ में कांग्रेस आज फूंकेगी जीत का बिगुल

139 वें स्थापना दिवस पर 'हैं तैयार हम' मेगा रैली का नागपुर में आयोजन

0

Congress Foundation Day 2023: देश की सबसे पुरानी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस आज अपना 139 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी महाराष्ट्र के नागपुर में भव्य रैली का आयोजन करने जा रहे है. ‘हैं तैयार हम’ के स्लोगन वाली यह महारैली के साथ ही कांग्रेस आरएसएस के गढ़ से लोकसभा चुनाव अभियान की जीत का बिगुल फूंकने वाली है. इस रैली में कांग्रेस के दिग्गज कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के लाखों कार्य़कर्ता और समर्थक जुटने वाले हैं.

स्थापना दिवस पर नागपुर में भव्य महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इस महारैली से कांग्रेस अपनी पार्टी के नेताओं को उत्साहित करने के लिए इस रैली का स्लोगन “हम तैयार हैं” दिया गया है. इस महारैली को बड़ा व भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है .कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज सुबह 9.30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे.

रैली से बदलाव का संदेश देगी कांगेस

वहीं इस महारैली को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि, ”पार्टी का मकसद बदलाव का संदेश देना है, ताकि बीजेपी को केंद्र से हटाया जा सके. ये देश के लोगों के लिए ऐतिहासिक मौका होने वाला है. उन्होंने कहा कि देश ने जब भी मुसीबतों का सामना किया है, तब कांग्रेस पार्टी आगे आई है और देश में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में बीजेपी की अत्याचारी और अहंकारी सरकार को गिराने का संकल्प लेकर बदलाव का संदेश दिया जाएगा.”

RSS के गढ़ में हो रही महारैली

कांग्रेस की ये महारैली काफी मायने रखने वाली है, क्योंकि ये नागपुर में आयोजित हो रही है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय स्थित है. कांग्रेस ने बार-बार बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि, लाखों लोग और कांग्रेसी कार्यकर्ता ‘हैं तैयार हम’ महारैली में भाग लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के नागपुर विधायक नितिन राउत ने कहा कि, पार्टी अगले साल होने वाले चुनावों के लिए राजनीतिक बिगुल बजाएगी.

लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

वहीं, नागपुर में महारैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी महासचिवों और सभी प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती उत्तर भारत के राज्यों में जीत हासिल करना है, जिस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. पार्टी सीटों के बंटवारे को लेकर यूपी, बिहार जैसे राज्यों के क्षेत्रीय दलों के साथ भी बातचीत कर रही है.

Also Read : ED ने प्रियंका पर कसा शिकंजा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बनाएंगी रणनीति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नागपुर में महारैली के बाद सभी प्रदेश प्रभारियों और पार्टी महासचिवों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती उत्तर भारत में जीत हासिल करना है, जहां सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है. यूपी, बिहार और अन्य राज्यों के क्षेत्रीय दल पार्टी सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More