Year Ender 2023: इस साल स्कैमर्स ने ठगी इन तरीकों से लगाया लोगों को चूना
Year Ender 2023: हर साल हमें अच्छे और बुरे दोनों ही अनुभव कराकर जाता है. साल 2023 ने भी हमारी झोली में अच्छे और बुरे सारे लम्हें डाले हैं. ऐसे में यह साल ठगी के मामले में भी काफी चर्चा में रहा है. इसमें ऑनलाइन फ्रॉड से ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया गया. ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं इस साल कौन से है वो तरीके जिनके जरिए स्कैमर्स ने लोगों को अपना शिकार बनाकर मोटी रकम उड़ा दी….
…कुछ इस तरह किया फ्राड
फ्री आईफोन गिफ्ट स्कैम
इस साल एप्पल ने आईफोन की 15 सीरिज लॉन्च की थी, जिसका क्रेज लोगों में सर चढकर बोल रहा था. ऐसे लोगों की इस दीवानगी का फायदा उठाया स्कैमर्स ने फ्री आईफोन गिफ्ट का लुभावना ऑफर देकर. स्कैमर्स ने इंडिया पोस्ट के नाम पर एक लकी वीनर्स को आईफोन 15 देने का झांसा दिया. यह ऑफर नवरात्रि के मौके पर दिया गया था, इसके जरिए हजारों लोगों अपना शिकार बनाया था.
मीशो का इनामी लिफाफा स्कैम
शॉपिंग ऐप मीशो के नाम पर भी स्कैमर्स ने लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी को अंजाम दिया. इसमें स्कैमर्स ने मीशो ऑनलाइन स्कैम में लोगों को मारूति कार जीतने का ऑफऱ देते हुए एक ऑफर चलाया था. इसमें यूजर्स के घर इनामी लिफाफे भेजे जाते थे और उनमें फॉर्म पर मौजूद क्यूआर कोड को फोन से स्कैन करना होता था. ऐसे करने के बाद स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
ऑनलाइन कुरियर स्कैम
ऐसे ही ऑनलाइन कुरियर स्कैम के जरिए भी लोगों से ठगी की गयी थी, इसमे विक्टिम को इस धोखाधड़ी में यह कहकर डराया गया कि, उनके पार्सल में ड्रग्स और कैश मिल पाया गया है. ऐसे में डरे हुए विक्टिम को दूसरा स्कैमर ने पुलिस बनकर फोन किया और उसे पैसे की मांग की गयी.
डेटिंग स्कैम
ठगी के लिए स्कैमर्स ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप का काफी इस्तेमाल किया है ताकि वे इंटरनेट यूजर्स को ठग सकें. विक्टिम को इस तरह के स्कैम में पहले डेट किया गया और कुछ समय तक उसका विश्वास जीताने के बाद ऐसा करने के बाद पार्टनर से धन की मांग कर उससे ठगी को अंजाम दिया गया है.
Also Read : Amazon Sale : 70 प्रतिशत तक कम दामों पर अमेजन से कर सकेंगे खरीदारी, जानें कैसे
एआई वाइस स्कैम
इस साल AI तकनीक ने सभी इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित किया। यही कारण है कि स्कैमर्स भी सक्रिय थे, Internet यूजर्स को ठगने के लिए स्कैमर्स ने विक्टिम से उसके किसी परिचित की आवाज में बात की और विक्टिम को फोन करके मुसीबत में होने की सूचना दी गई और लाखों रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया गया