बनारस में अब आसान होगा लहरतारा से लंका का सफर

0

शहर में मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे के बीच का सफर बनारसवासियों के लिये कोई सजा से कम नहीं है. बता दें कि लोगों को अब इससे जल्द छुटकारा मिलने वाला है. मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर जल्द ही फ्लाईओवर बनाया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद शासन ने दोनों स्थानों पर बनने वाले फ्लाईओवर की मंजूरी दे दी है. इसका लागत अनुमान 136.65 करोड़ रुपये तक होगा.

Also Read : बनारस के बजाए कैंट से चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

रोजाना घंटों लगता है जाम

मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. लहरतारा से मंडुवाडीह होते हुए लंका जाने वाले मार्ग पर दिन भर में 10 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है. करीब 10 किलोमीटर के इस मार्ग पर मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता फ्लाईओवर, भिखारीपुर तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा और लंका चौराहे पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.

सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक यहां ज्यादा जाम रहता है. इस समस्या को सुलझाने के लिए सेतु निगम ने जनवरी में दो फ्लाइओवरों का प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा था. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब इसका डीपीआर तैयार कर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा.

वाई आकार का होगा भिखारीपुर और मंडुवाडीह फ्लाईओवर

मंडुवाडीह चौराहे पर 636 मीटर (318-318) और भिखारीपुर तिराहे पर 1080 मीटर (540-540) के वाई शेप के फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. बीएलडब्ल्यू से उठकर एक रास्ता सुंदरपुर मार्ग पर तो दूसरा चितईपुर मार्ग पर जाएगा. इनके निर्माण से जाम की समस्या से निजात मिलेगी. सेतु निगम इसका डीपीआर तैयार कर शासन को भेजेगा.

20 मिनट में पहुंच सकेंगे बीएचयू

लहरतारा से बीएचयू जाने के लिए तकरीबन 40 मिनट से लेकर एक घंटे का सफर लग जाता है. जाम के कारण कभी-कभी इंतजार करने की अवधि और बढ़ जाती है. दोनों फ्लाईओवरों के निर्माण के बाद 10 किमी की यह दूरी 20 मिनट में तय की जा सकेगी.

मंडुवाडीह चौराहा फ्लाईओवर
कुल लंबाई- 636 मीटर
कुल लागत- 49.24 करोड़

भिखारीपुर तिराहा फ्लाईओवर
कुल लंबाई- 1080 मीटर
कुल लागत- 86.41 करोड़

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More