X Down: दुनियाभर में एक्स का सर्वर डाउन, सोशल मीडिया पर शिकायतों की भरमार
X Down : गुरूवार को एक्स का सर्वर वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया, जिसकी वजह से हजारों यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एक्स के अचानक डाउन होने से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से शिकायत दर्ज की है. यह कोई पहली बार नहीं है कि एक्स अचानक से डाउन हो गया है. एलन मस्क के अधिग्रहण वाला एक्स इससे पहले भी कई बार डाउन हो चुका है. ऑनलाइन सेवाओं में व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार , एक्स के डाउन होनें पर हजारों की संख्या में यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है.हालांकि कंपनी ने अब तक आउटेज पर कोई बयान नहीं दिया है.
एप यूजर्स हो रहे परेशान
डाउंडिटेक्टर के मुताबिक, X Outage के बारे में रिपोर्ट करने वाले 7,193 यूजर्स में से 56% वेबसाइट के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वहीं रिपोर्ट करने वालो में कुल यूजर्स में से 35 प्रतिशत वेबसाइट पर आ रही समस्याओं का सामना कर रहे हैं. दूसरी ओर 9 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन में समस्या बताई है. फिलहाल, कंपनी ने इस आउटेज को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी है.
Also Read : Google New Feature : अब आसानी से इम्पोर्ट कर सकेंगे फोटो व वीडियो..
यूजर्स इन दिक्कतों का कर रहे है सामना
एक्स के डाउन होने पर एप का उपयोग करने वाले यूजर्स को नई पोस्ट को देखने में दिक्कत हो रही है. फीड रिफ्रेश तक नहीं हो पा रहा है, इसके साथ – साथ वह कुछ पोस्ट के मीडिया फाइल्स भी नहीं देख पा रहे है. कुछ वेब यूजर्स ने यह भी रिपोर्ट की है कि, एक्स डाउन के कारण उनका अकाउंट अपने आप लॉगिन भी हो गया है, इससे पहले इसी साल अगस्त और जुलाई में भी समस्या से यूजर्स को गुजरना पड़ा था.