इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर शुरू किया विजय अभियान
अफ्रीका दौरे पर गई इंडिया टीम का विजय अभियान शुरू हो चुका है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता. इस मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
ताश की तरह ढही अफ्रीकी टीम
आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों से सामने अफ्रीकी बल्लेबाज के पत्तों की तरह ढह गए. तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीकी टीम ज्यादा समय तक भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई. आवेश खान ने अपने वनडे कैरियर का सबसे बेस्ट फिगर हासिल किया जबकि अर्शदीप सिंह ने पांच और कुलदीप ने 1 विकेट चटकाए.
52 रन पर 5 विकेट –
मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने अफ्रीकी टीम को दो बड़े झटके दिए. रीजा और रासी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए और बाद में जार्जी के रूप में अफ्रीका ने 42 के रन पर तीसरा विकेट गंवाया. वहीँ आवेश खान ने भी पहले ओवर में दो विकेट लेकर टीम को बड़े झटके दिए इसके साथ ही अफ्रीकी टीम 52 के स्कोर पर आधी टीम पैवेलियन लौट गई.
भारत के खिलाफ टीम का तीसरा कम स्कोर-
इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया है. आपको बता दें कि अफ्रीका का वनडे मैच में भारत के खिलाफ सबसे कम 83 रन का रिकार्ड है जो उसने हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप 2023 में बनाया था. वहीं, अफ्रीका का दूसरा सबसे कम स्कोर 99 रन है जो उसने दिल्ली में साल 2022 में बनाया था.
फेलहुकवायो ने खेली बड़ी पारी-
गौरतलब है कि ताश के पत्ते की तरह गिर रहे विकेट को रोकने के बीच अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज फेलहुकवायो ने कुछ समय तक लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन वह ज्यादा समय तक वह भी विकेट पर टिक नहीं सके. इन्हीं की बदौलत टीम का स्कोर 100 रन के पार चला गया. जबकि टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका.
साई सुदर्शन ने लगाई मेडेन फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया. लक्ष्य का पीछा करने पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन की जोड़ी मैदान में उतरी. सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौके से 55 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने के साथ ही मैदान से वापस लौटे. इसमें सुदर्शन अब वनडे डेब्यू में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
काशी में तमिल समूहों ने गंगा स्नान कर हर-हर महादेव का किया जयघोष
वनडे डेब्यू पर किसी भारतीय ओपनर द्वारा उच्चतम स्कोर:-
केएल राहुल – 2016 में 100* बनाम जिम्बाब्वे
रॉबिन उथप्पा – 2006 में 86 रन बनाम इंग्लैंड
फैज फजल – 2016 में 55* बनाम जिम्बाब्वे
साई सुदर्शन – 2023 में 55* रन बनाम साउथ अफ्रीका