Loksabha 2024: इंडिया गठबंधन की बैठक 19 को, यह होगा मुख्य मुद्दा

अखिलेश ने जताया था एतराज

0

India Alliance: विपक्षी गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में कई मसलों पर चर्चा होगी. इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी प्रमुख नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है. अभी तक बैठक का एजेंडा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा मुख्य मुद्दा होगा.

इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक होगीत्र इससे पहले पटना, बंगलुरू और मुंबई में ये बैठकें हो चुकी हैं. पांच राज्यों के चुनाव के दौरान इंडिया की बैठकें न होने पर जदयू नेता नीतीश कुमार और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सार्वजनिक रूप से कड़ा एतराज जताया था.

अखिलेश ने जताया था एतराज

मध्य प्रदेश में गठबंधन के तहत सीटें न दिए जाने पर अखिलेश यादव ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी. ऐसे में मंगलवार को होने वाली इंडिया की बैठक रिश्तों को समान्य करने के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. इससे पहले छह दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर गठबंधन की बैठक बुलाई थी, लेकिन अखिलेश यादव और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने अन्यत्र व्यस्तता बताते हुए आने से इंकार कर दिया था. इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को होने वाली बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन समेत सभी प्रमुख नेताओं के आने की उम्मीद है. अभी तक घटक दलों को कोई एजेंडा जारी नहीं मिला है, पर चर्चा का मुख्य बिंदु यूपी, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी बंगाल में सीटों का बंटवारा ही रहेगा.

ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिये जारी की वीजा फ्री प्रवेश

सीट बटवारे को लेकर हो सकती बातचीत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवारहो होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बार सीट बटवारे को लेकर मुलाकात हो सकती है. तीन बार की बैठक हो चुकी है. लेकिन अभी तक किसी के बीच सीट बटवारे के फॉर्मूले पर बातचीत नहीं हुई है. यह मन जा रहा है की इस बैठक में सीट बटवारे की बात हो सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More