नहीं पहन सकेगा कोई भी भारतीय क्रिकेटर 7 नंबर की जर्सी

धोनी के रिटायरमेंट के बाद तीन साल बाद BCCI ने लिया निर्णय

0

स्पोर्ट्स: दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए उपलब्ध नहीं होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे रिटायर करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि धोनी के रिटायरमेंट के तीन साल के बाद BCCI ने यह फैसला लिया है.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 के बाद बीसीसीआई ने एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. एक लाइन में कहा जाए तो जर्सी नंबर 7 अब किसी भी अन्य भारतीय क्रिकेटर को नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं धोनी ने अपने पूरे कैरियर में जिस नंबर की टीशर्ट पर पहनी थी, उसे भी रिटायर करने का फैसला किया है.

सचिन तेंदुलकर की जर्सी के साथ भी हुआ था यही

धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को भी यह सम्मान मिला था. साल 2017 में सचिन की नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह टेस्ट से 2014 में ही संन्यास ले चुके थे. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले प्लेयर्स को बता दिया गया है कि वे तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों को नहीं चुन सकते हैं.

आम तौर पर एक क्रिकेटर को भारत के लिए डेब्यू करने से पहले अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर चुनने की स्वतंत्रता दी जाती है. आईसीसी नियमों के अनुसार खिलाड़ी को कोई भी नंबर चुनने की अनुमति है, लेकिन अब भारत में ऐसा नहीं होगा.

धोनी ने 2 वर्ल्ड कप,एक बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता

धोनी का जन्म झारखंड (तब बिहार) के रांची में हुआ था. धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है. दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था.

खेल में जर्सी रिटायर करने की पुरानी परंपरा

आपको बता दें कि दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को रिटायर करने की खेल में पुरानी परंपरा रही है. इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए क्लब नेपोली में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता है, क्योंकि यह नंबर डिएगो माराडोना पहनते थे. माराडोना ने अकेले दम पर 1987 और 1990 में लीग टाइटल जिताया था.

चेन्नई के लिए IPL खेल रहे धोनी-

धोनी इस समय चीनी के लिए IPL खेल रहे है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में अपना जलवा बिखेरने वाले धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय मैदान में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.

जायसवाल को नहीं मिला मनचाहा जर्सी नंबर

बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब 21 साल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भारत के लिए डेब्यू कर रहे थे, तो वह 19वें नंबर की जर्सी लेने के इच्छुक थे, जो कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय वह पहनते हैं. हालांकि, चूंकि यह नंबर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक को दिया गया था, जो अब भारत के लिए नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी एक एक्टिव प्लेयर हैं. इसलिए जायसवाल को 64 नंबर की जर्सी में देखा जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More