ANIMAL Box office Collection: जानें इस सुपर डुपर हिट मूवी की कमाई
'एनिमल' ने 13वें दिन तोड़ा पठान - गदर 2 का रिकॉर्ड-
Entertainment: रणबीर कपूर की स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज होने से बाद से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस क्राइम थ्रिलर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म हर दिन करोड़ों कमा रही है और अपने कलेक्शन मे इजाफा करती जा रही है. यहां तक कि वीकडेज में भी ‘एनिमल’ टिकट खिड़की पर शानदार परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की है?.
‘एनिमल’ ने 13वें दिन तोड़ा पठान – गदर 2 का रिकॉर्ड-
‘एनिमल’ रिलीज के 13 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इन फिल्मों के 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो
‘एनिमल’ ने 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है
दंगल ने 13वें दिन 8.63 करोड़ का कारोबार किया था
पठान ने 13वें दिन 8.25 करोड़ की कमाई की थी
बता दें कि ‘एनिमल’ का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
‘PK’ के वर्ल्डवाइड क्लेशन का रिकॉर्ड तोड़ा-
यह आमिर खान की ‘PK’ को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठवीं हिंदी फिल्म बन चुकी है. अब इसके आगे आमिर की ही फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ है जिसने वर्ल्ड वाइड 875 करोड़ रुपए कमाए थे.
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 हिंदी फिल्में
दंगल – 1968.03 करोड़
जवान- 1148.32 करोड़
पठान- 1050.3 करोड़
बजरंगी भाईजान- 918.18 करोड़
सीक्रेट सुपरस्टार- 875.78 करोड़
एनिमल- 772.33 करोड़
पीके- 769.89 करोड़
गदर2- 691.08
सुल्तान- 614.49
संजू- 586.85
ऑल-टाइम डोमेस्टिक कलेक्शन में चौथे नंबर पर है एनिमल
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो एनिमल फिलहाल 467.84 करोड़ के साथ चौथे नंबर पर है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर 525.45 करोड़ रुपए कमाने वाली सनी देओल की ‘गदर-2’ है. गदर-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एनिमल को अभी डोमेस्टिक BO पर 57.61 करोड़ और कमाने होंगे.
सबसे ज्यादा डोमेस्टिक कलेक्शन करने वाली टॉप-5 हिंदी फिल्में
जवान- 643.87 करोड़
पठान- 543.05 करोड़
गदर 2- 525.45 करोड़
एनिमल- 467.84 करोड़
दंगल- 387.38 करोड़