पिंक बाल से क्या नहीं खेला जाएगा किक्रेट, कवायद जारी
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट फैंस को अब बड़ा झटका लगा है. कहने को यह है कि रात में मैच देखने वालों को BCCI ने बड़ा झटका दिया है. क्या यह अब मान लिया जाए कि अब भारत में डे- नाईट के मुकाबले नहीं खेले जायेंगे यानि पिंक बाल से खेले जाना वाले मैच अब नहीं होगा. ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अब ऐसी बॉल से क्रिकेट नहीं खेला जायेगा. भारतीय मैदानों पर इसके आयोजन को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उसका आयोजन अब घरेलू सीजन में नहीं कराना चाहता. ना मेंस क्रिकेट में और ना ही महिलाओं के इवेंट में. BCCI दरअसल पिंक बॉल टेस्ट के आयोजन को लेकर इच्छुक नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय बोर्ड अब पिंक बॉल टेस्ट को लेकर उत्सुक नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो 4 या 5 दिन चलने के बजाए 2 से 3 दिन में ही खत्म हो जाते हैं.
पिंक बॉल टेस्ट से BCCI के मोहभंग की वजह-
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि लोगों में पिंक बाल क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी काम किया गया लेकिन अभी तक जितने भी मुकाबले पिंक बाल से हुए हैं वे सभी मुकाबले 2-3 दिन में ख़त्म हो गए हैं. जबकि लोग टेस्ट मैच 4-5 तक देखना चाहते हैं.
कब और कहा हुआ आखिरी पिंक बाल टेस्ट-
आपको बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जो तीन दिन में खत्म हो गया था. उसके बाद किसी भी देश ने इसका आयोजन नहीं किया है.
पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड-
गौरतलब है कि भारत ने अभी तक चार टेस्ट मैच खेले है जिसमे उसे तीन में जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.भारत ने आखिरी पिंक बॉल टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला था, जो कि 3 दिन में खत्म हुआ था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ एक पिंक बॉल टेस्ट साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. क्वींसलैंड में खेला गया वो टेस्ट ड्रॉ रहा था.
Politics: एमपी व राजस्थान के सीएम कौन – कौन, चर्चाओं का बाजार गर्म
सपना नहीं होगा पिंक बाल टेस्ट देखना-
आपको बता दें कि इस बयान के बाद यदि आपको पिंक बॉल से टीम इंडिया को खेलते देखना सपना हो ज्यादा हैरान मत होइएगा क्योंकि BCCI के इस कदम के बाद भी भारत पिंक बाल टेस्ट खेलेगा. हाँ, भारत इस समय अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ उसे दो
टेस्ट मैच खेलने है जो उसे पिंक बॉल से ही खेलने है इसलिए इसी आप सपना मत मानिए.