Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, दूल्हा – दूल्हन समेत 4 की मौत
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर – चांप से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दूल्हा – दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, यह हादसा इतना भयंकर था कि, मृतक कार में ही फंस कर रह गए. कार पूरी की पूरी चकनाचूर हो गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार कार पामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी. इस घटना की सूचना डायल 112 को दी गई है.
दूल्हा-दुल्हन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, जहां दुल्हन की विदाई कर लौट रहे बारातियों से भरी कार की ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई है. वही हादसे में दूल्हा – दूल्हन समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गी थी,लेकिन उसे समय पर बुझा लिया गया. इस दुर्घटना के बाद शादी का पूरा उत्सव शोक में बदल गया है, दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार में चीख – पुकार मच गया. कल तक परिवार में शहनाई बजती थी, आज सन्नाटा है. भयानक सड़क हादसे के बाद जगह भारी भीड़ जमा हुई. मृतकों को अभी तक पहचाना नहीं जा सका है, मरने वालों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा
हादसे में दूल्हा- दुल्हन की मौत
हादसे में कुल 8 लोगों के मौत
शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर
#RoadAccident #ChhattisgarhCM #incident pic.twitter.com/VAhcSft0F3— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 10, 2023
Also Read : Sitapur News: सीतापुर में काटने के बाद मां का गला लेकर गांव में घूमता रहा कपूत…
शनिवार रात परिणय सूत्र में बंधे थे शुभम और नेहा
बलौदा के रहने वाले शुभम सोनी और शिवरीनारायण की रहने वाली नेहा बीती शनिवार की रात ही परिणय सूत्र में बंध रविवार को अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए अपने आशियानें की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान नेहा और शुभम के साथ उनके परिवार के तीन और सदस्य भी कार में मौजूद थे.विदाई के बाद सुबह तकरीबन 5 बजे के करीब कार पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, टक्कर की आवाज सुनकर लोग कार में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश करने लगे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जो सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गया.डॉक्टरों ने घायलों को मृत बताया.