Tech News : गलती से भी फोन में न डाउनलोड करें ‘Animal’ मूवी, वरना हो जाएंगी जेल, जानें वजह ?

0

Tech News : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर चढकर बोल रहा है, इसकी गवाह है उसकी दिन ब दिन बढ़ती हुई कमाई. ऐसे में कुछ लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल जा रहे है तो, कुछ लोग मूवी को ऑनलाइन डाउनलोड करके देख रहे है. क्योकि यह मूवी ऑनलाइन लीक हो गयी है. लेकिन क्या आपको मालूम है, किसी भी ऑनलाइन लीक हुई फिल्म को डाउनलोड करना किसी के लिए कितना खतरनाक हो सकता है और कैसे ?

तो आपको बता दें कि, यह फिल्म torrent Site पर एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए मिल रही है. इस साइड से आप आसानी से इस मूवी को डाउनलोड भी कर पाएंगे और बिना पैसे खर्च किये आप इस फिल्म को इनजॉय भी कर पाएंगे. लेकिन ये करना आपके लिए कैसे खतरनाक हो सकता है, कैसे इसे डाउनलोड करने पर आपको जेल हो सकती है. हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है.

साइड से चोरी हो सकता है आपका डाटा

Torrent साइट पर कई वायरस और मैलवेयर हैं, जो मूवी डाउनलोड करते समय आपकी डिवाइस में फैल सकते हैं और आपके व्यक्तिगत डेटा को चोरी कर सकते हैं। यह वायरस टोरेंट फाइल में आता है. Torrent वेबसाइट से आपके डिवाइस में स्पाईवेयर को इंस्टॉल करना आसान है. इसके बाद आप अपनी ऑनलाइन गतिविधियों को देख सकते हैं, आप भी अपने डेटा को कलेक्ट और स्टोर कर सकते हैं.

फेक टोरेंट साइड से रहे सावधान

आजकल बहुत सी नकली टोरेंट फाइल उपलब्ध हैं, इस वेबसाइट पर मूवी नहीं हैं. लेकिन जब आप वीडियो डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करते हैं, तो मैलवेयर आपकी डिवाइस में ट्रांसफर हो जाएगी.

टोरेंट पर मिलती है खराब क्वालिटी

आपको पता ही होगा कि, टोरेंट साइट पर सामान्य तौर पर खराब क्वॉलिटी की मूवी मिलती है, इसके साथ ही इस साइट से डाउनलोड मूवी में ऑडियो की भी समस्या होती है. ऐसे में आपकी मूवी देखने का एक्सपीरियंस खराब होगा. साथ ही आंख की दिक्कत हो सकती है. इस वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने पर आपका मोबाइल लैपटॉप जल सकता है, इसलिए आपका उपकरण जल्दी खराब हो सकता है. क्योंकि प्रोसेसर बहुत व्यस्त है.

Also Read : Smartphone Tips: पुराना फोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना बढ़ सकती हैं दिक्कत

क्यों हो सकती है जेल ?

मूवी डाउनलोड करते समय कई बार फाइल करप्ट हो जाती है, इसलिए आपको बार-बार फाइल को पुनः डाउनलोड करना पड़ता है. यह आपके डेटा को बेवजह बर्बाद करता है। पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करना कानूनन अपराध है, इसलिए आप जेल जा सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More