IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज, सीरीज कब्ज़ा करना चाहेगी टीम इंडिया

सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की खेली जा रही सीरीज का आज चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जायेगा. इससे पहले सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई है अजबकी तीसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी लय बरकरार कर ली है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर सीरीज में रोमांस पैदा कर दिया है. आपको बता दें की आज ऑस्ट्रेलिया अपनी नई युवा टीम के साथ मैदान में उतरेगी. वहीँ, भारत की निगाहें आज का मुकाबला जीतकर सीरीज कब्ज़ा करने में होंगी.

रायपुर में मौसम का मिजाज-

सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर में खेला जायेगा. मौसम की बात करें तो यहाँ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को मैदान में एक बेहतरीन खेल देखने को मिल सकता है. रायपुर में अभी काफी मास है जिसके चलते खिलाडियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है .

जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज-

अगर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की बात करें तो यहाँ अभी तक केवल एक मुकाबला खेला गया है. जोकि वर्ष 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.जहाँ भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी थी. यहाँ की पिच की बात करें तो यहाँ पहले मुकाबले में तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी वहीँ अब उम्मीद है की इस मुकाबले में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहाँ की बॉउंड्री वाल थोड़ी दूर है जिससे खिलाडियों को बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होगी.

फ्री में कैसे देखें ये मैच? –

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है. वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं.वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री है.

ALSO READ:

Horoscope 1 December 2023 : सिंह राशि के जातक अनजानों से रहे सावधान, पढे आज का राशिफल

टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम-

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More