भूमि विवाद में चली गोली, चार देसी-विदेशी असलहे व सैकड़ों कारतूस बरामद
वाराणसी के बडागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार देसी-विदेशी असलहे और सैकड़ों कारतूस व खोखे बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Also Read : अंकिता लोखंडे ने किया खुसाला, इस तरह नहीं देख सकती थी सुशांत सिंह राजपूत को
भूमि विवाद: रास्ते को लेकर मनमुटाव
गुरूवार को थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने इसका खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि गांव के रिटायर फौजी अरविंद सिंह और पड़ोसी राहुल सिंह के परिवार में पहले मधुर सम्बंध थे. बाद में रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया. काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार को राहुल सिंह अपने भाई कर्ण सिंह, सहयोगी दीनानाथ सरोज व राजू गोंड को लेकर अरविंद सिंह के पास पहुंचे. दोनों पक्षों में विवाद उग्र होने पर राहुल सिंह ने पिस्टल निकाली और अरविंद सिंह को लक्ष्य कर गोली चला दी. संयोवश अरविंद को गोली नही लगी. उधर, गोली की आवाज सुनकर अरविंद सिंह के परिवार के लोग घर से बाहर निकले और तत्काल पुलिस को सूचना दे दी.
छीना झपटी में गिरी पिस्टल
इसके बाद अरविंद सिंह के परिवार और राहुल सिंह के बीच झड़प होने लगी. छीनाझपटी में राहुल की पिस्टल गिर गई. अभी यह सब हो ही रहा था कि पुलिस पहुंच गई. पुलिस देखते ही राहुल अपने भाई व सहयोगियों से साथ भाग निकला. पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद की. इसके बाद कर्ण सिंह को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि घर की तलाशी में चार देसी और विदेशी असलहे बरामद हुए. इसके साथ ही काफी मात्रा में कारतूस और खोखे मिले हैं. गौरतलब है कि रिटायर्ड फौजी अरिंवंद सिंह के छोटे भाई की पत्नी वर्तमान में ब्लाक प्रमुख हैं.