तिलकोत्सव के बाद हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई को लगी गोली
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गौतम उपवन के पीछे बुधवार की रात तिलकोत्सव समारोह के बाद हर्ष फायरिंग में दूल्हे का भाई रोहित सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. खुशी के मौके पर अचानक हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई. घायल रोहित को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Also Read : जालसाज ने महिला को फोन कर खाते से उड़़ा दिये 1.63 लाख रूपये
तिलक चढ़कर कन्या पक्ष के लौटने के बाद हुई घटना
जानकारी के अनुसार ज्ञान सिंह के बेटे मोहित सिंह का तिलकोत्सव था. तिलक चढ़ाने जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जवनसीपुर से कन्या के पिता आनंद सिंह परिवार और रिश्तेदारों के साथ आये थे. वर पक्ष ने कन्या पक्ष का आवभगत किया. तिलक चढ़ाने के बाद कन्या पक्ष के लोग लौट गये. उनके जाने के बाद वर पक्ष के लोग खानपान कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक हर्ष फायरिंग करने लगे. इस दौरान दूल्हे मोहित सिंह के भाई रोहित कुमार सिंह 35 को गोली जा लगी. गोली लगते ही अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में परिजन घायल रोहित को निजी अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी व शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हर्ष फायरिंग करनेवालों की तलाश कर रही है.