दुबई के बाजारों में रौनक बिखेरेगा काशी का यह फल…

आज जहाज से भेजा जाएगा 500 किलो दुबई के बाजारों में 

0

अब काशी के तालाबों से निकला सिंघाड़ा धूम मचाएगा। यह वाटर चेस्टनट (सिंघाड़ा) पहली बार संयुक्त अरब अमीरात
एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इसकी पहली खेप आज 20 नवंबर को दुबई भेजी जाएगी.बता दे कि, वाराणसी एयरपोर्ट से लगातार सब्जियों, फूलों और फलों का निर्यात हो रहा है जिससे किसानों को उनके मेहनत का उचित फल मिल रहा है। वाराणसी स्थित एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक सी. बी.सिंह ने बताया कि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पहली बार संयुक्त अरब अमीरात सिंघाड़ा का कन्साइनमेंट भेजने की तैयारी की गई है। जिसे आज 20 नवंबर को भेजा जाएगा.

पिंडरा तहसील के गांवों का है सिंघाड़ा

एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक ने जानकारी दिया कि वाराणसी के पिंडरा तहसील के गॉवों के तालाबों से लगभग 500 किलो सिंघाड़ा खाड़ी देश निर्यात किये जाने की पूरी तैयारी चल रही है।  एपीडा व हॉर्टिकल्चर के माध्यम से किसानों का लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिससे किसान निर्यात के मानकों के अनुरूप अपनी उपज पैदा कर सके। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हमारे उपज का उचित मूल्य मिल रहा है।

also read : छठ पूजा का अंतिम दिन, सूर्योदय अर्घ्य का जानें क्या है महत्व …

एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट व फूड प्रोसेसिंग का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है काशी

एग्री एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल एरिया में  पैक हाउस और एयरपोर्ट पर पांच टन छमता वाला पेरिशेबल  कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है।  प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के राजातालाब में पेरिशेबल कोल्ड स्टोरेज की सौगात भी दे चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More