World cup 2023 semifinal : आज परफेक्ट 10 की बारी, मैदान से ज्यादा दिमाग से खेलेंगे खिलाड़ी
टीम इंडिया अब परफेक्ट 10 का स्कोर लगाना चाहेगी
नई दिल्ली: ICC विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड कामुकाबला होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा. नौ अलग- अलग शहरों में अलग- अलग टीमों को मात देकर सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया अब परफेक्ट 10 का स्कोर लगाना चाहेगी. वैसे विश्कप ट्रॉफी से भारत सिर्फ अभी दो कदम दूर है और इस टूर्नामेंट का सबसे मुश्किल मुकाबला आज होने वाला है. इस कारण यह मुकाबला आज मैदान से ज्यादा दिमाग से खेला जाएगा.
फिर सामने हैं न्यूजीलैंड
आपको बता दें की इसी टीम से भारत को 2019 के विश्वकप में भारत को सेमीफाइनल में हार मिली थी. अब एक बार फिर वही टीम सामने है तो पिछल परिणाम का दबाव भारत पर जरूर होगा.
मैदान में अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो टीम इंडिया हर मामले में 20 नजर आ रही है .लेकिन कोई भी टीम परफेक्ट नहीं होती है. कारण हर टीम में मजबूती के साथ कमजोरी भी होती है.
भाग्य बहादुरों का साथ देता है- रोहित
सेमीफइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने कहा की भाग्य आपका साथ दें ,भाग्य बहादुरों का साथ देता है. टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के लिए अपनी मानसिकता और रवैये को बदलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा की जो हम कर रहे है उसमे किसी भी प्रकार
का बदलाव करने की जरूरत है.
तोडना होगा ICC का मिथ…
आपको बता दें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक ICC टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं 2000 के लेकर अब तक नॉकऑउट में भारत और न्यूजीलैंड तीन बार भिड़ चुके हैं और हर बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है. वहीँ इस बार भारत को अपना रिकॉर्ड कीवी के विरुद्ध सही करने की चुनौती है.
केन के पास कुलदीप का तोड़…
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा की कीवी टीम के कप्तान के पास कुलदीप यादव का तोड़ है. केन एक दिग्गज खिलाडी हैं और उन्हें कुलदीप को खेलने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.