फिर ट्रोल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, बढ़ सकती है मुश्किलें
मां लक्ष्मी पर दिया विवादित बयान, बिफरे लोग
अपने विवादित बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते रविवार जब पूरा देश दीपावली पूजन पर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी कर रहा था उसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी को लेकर एक्स पर कुछ ऐसा लिखा कि, उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. इस पोस्ट के जरिये स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्मपर हमला करते हुए मां लक्ष्मी पर ही सवाल खड़े कर दिए .
– एक्स पर पोस्ट में लिखी ये बात
स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, “पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदाहोने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख,दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ हीहोती है. चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ. तो चारहाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आपलक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपनेघरवाली की पूजा व सम्मान करें, जो सही मायने मेंदेवी हैं. क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण,सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुतही निष्ठा के साथ निभाती है.”
– मौर्या पर प्रमोद कृष्णम ने किया पलटवार
मौर्या द्वारा माता लक्ष्मी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने उन पर तंज कसा. कहा कि, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गया है. उन्हें इलाज की जरूरत है.मैं योगी आदित्यनाथ से कहूंगा कि वह मौर्य के बोलने
पर प्रतिबंध लगाएं.”
– सोशल मीडिया पर यूजर ने किया ये कमेंट
इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए लोग उनका विरोध कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उससे(पत्नी) पहले आपको अपनी मां की भी पूजा करनीचाहिए, लेकिन जैसे ही कोई हिंदू धर्म को त्याग करतहै, वह अपने संस्कार भी भूल जाता है. इसकेसाथ ही अपनी परवरिश और माता-पिता को भीभूल जाता है.
इससे पहले भी दे चुके है विवादित बयान…
“दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे, दो हाथ,दो पैर, दो कान, दो आंख के साथ पैदा होते हैंतो मां लक्ष्मी के 4 हाथ कैसे?” मां लक्ष्मी कोलेकर किए गए इस पोस्ट को लेकर ट्रोल हुएमौर्या पर हर सनातनी का गुस्सा उनपर फूटा पड़ा है.सोशल मीडिया पर स्वामी की ट्रोलिंग शुरूहो गयी.आपको बता दें कि, यह पहला मौकानहीं है जब मौर्या ने सनातन धर्म पर हमला बोला है .इससे पहले भी उन्होंने भगवान राम, रामचरितमानसऔर ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित बयान दिए है.जिसके बाद इन बयानों को लेकर उनपर एक्शनभी लिया गया है.