बनारस: तीन लाख के मोबाइल फोन पार्ट्स संग शातिर पकड़ाया
वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ न्याय हेल्प डेस्क के पास से चौक थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरविन्द कुमार सिंह नामक व्यक्ति को चोरी के दो पार्सल में रखे मोबाइल पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोबाइल पार्टस की कीमत तीन लाख दस हजार रूपये है। गिरफ्त में आया अरविंद कुमार झारखंड के गिरीडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह का निवासी है।
पुलिस के अनुसार दो नवम्बर को हाजी मोहम्मद रफीक ने अपनी घुघरानी गली स्थित मोबाइल की दुकान से दो पार्सल गत्ता चोरी की तहरीर दी थी। पार्सल गत्ते में मोबाइल फोन के पार्ट्स थे। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोर की पहचान की और सुरागारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच कर लिया। पुलिस ने बताया कि अरविंद ने ही दुकान से पार्सल चुराकर उसे बाइक से ले गया था। अरविंद एक कार्गो कम्पनी में पार्सल ले जाने व ले आने का काम करता था।
मकान में चोरी करते दो चोर रंगे पकड़ाए , एक भागा
दूसरी ओर चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर उदयपुर गांव में शुक्रवार की रात नवनिर्मित मकान में चोरी करते समय ग्रामीणों ने दो चोरों को घरोबंदी कर पकड़ लिया। इस दौरान एक भाग निकला। चोरों को जमकर पीटने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस भागे चोर की तलाश कर रही है। तीनों चोर आसपास के नवनिर्मित मकानों से छड़, सीमेंट, गार्डर, सब्मर्सिबल पं आदि चोरी कर उसे बेचते थे. देर रात तीन चोर एक नवनिर्मित मकान में चोरी करने सगड़ी (ट्राली) लेकर आये थे। चोरी के दौरान ट्राली पर चोरी का सामान लाद रहे थे। उसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गयी और उसके शोर मचाने पर लोगों ने घेरकर दो चोरों को पकड़ लिया।