…..तो अगले प्रधानमंत्री होंगे अखिलेश यादव !
समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को झांसी में एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को दोहराया। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, “आप कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा?” जवाब है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव”
आगे मीडिया से बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि, भाजपा की केंद्रीय सरकार दसवें वर्ष में पहुंच गई है और उत्तर प्रदेश की सरकार सात वर्ष की होगी. उत्तर प्रदेश में दोनों सरकारों का काफी बुरा हाल हो गया है.स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बेकार हो गई हैं. पूरे राज्य में डेंगू से मौतों की दर बढ़ी है. डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या पहली बीमारी से अधिक है. लोगों के जीवन की रक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश में जनहानि की चिंता नहीं है.
भाजपा झूठे आंकड़े की कर रही प्रशंसा – पटेल
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे आंकड़े पेश कर अपनी प्रगति की प्रशंसा कर रही है. अपने लोगों और सूचना तंत्र के माध्यम से झूठे आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. इस राज्य में समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश समस्या प्रदेश बन गया है. यहां स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान स्वास्थ्य ठीक करने में नहीं है. अस्पतालों में बेड नहीं है. शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर देहात, फतेहपुर, गाजियाबाद, मेरठ में डेंगू से हजारों लोगों की मौत हुई है.
also read : कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद पाक यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक…
जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा – सपा प्रदेश अध्यक्ष
इसके आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. राज्य व केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकार से उपभोक्ता परेशान हैं. दस हजार करोड़ किसानों का अंतिम बकाया अभी तक नहीं मिला है. वही बुंदेलखंड में तिलहन की खेती करने वाले किसानों ने इसे भी बिचौलियों की जेबों में डाका डाला है. इसके साथ ही 172000 शिक्षामित्र का हाल नहीं लिया जा रहा, वे आवाज उठाने पर उन पर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और अपराध बढ़ रहा है. पार्टी उनके और उनके परिवार के साथ खड़ी है, क्योंकि वे समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं। पूरे राज्य में समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्ष असहिष्णुता के खिलाफ काम कर रही है.