बनारस: चेतगंज की नक्कटैया में चंद्रयान व इजराईल-हमास युद्ध का लाग विमान होगा मुख्य आकर्षण

0

वाराणसी: काशी के लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया की लीला करवाचौथ के दिन एक नवम्बर को होगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक लाग-विमान निकाले जाएंगे। मेले में अंतरिक्ष में भेजे गये चंद्रयान-3, इजराईल-हमास युद्ध के लाग विमान मुख्य आकर्षण होंगे।

यह जानकारी सोमवार को श्री चेतगंज रामलीला समिति की ओर से परेडकोठी स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए समिति अपने सदस्यों के साथ लगातार काम कर रही है। गौरतलब है कि अंग्रेजों के क्रूर शासन के खिलाफ चेतगंज रामलीला की शुरुआत स्वर्गीय बाबा फतेह रामजी ने की थी। क्षेत्रीय नागरिकों, लीला प्रेमियों व काशी के राम भक्तों के सहयोग और स्नेह से 136 वर्षों से निर्बाध रूप से मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Also Read : बनारस: चाइनीज मांझे ने रेता डीआरएम आफिस के कर्मचारी का गला

इस बार की लीला 137 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। क्षेत्र की जनता, व्यापारियों के सहयोग से श्री चेतगंज रामलीला समिति को अंतर्राष्ट्रीय गौरव प्राप्त हुआ है। नक्कटैया में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी नक्कटैया मेले का उद्घाटन परम्परागत ढंग से पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी द्वारा रात्रि 12 बजे चेतगंज थाने के पास किया जाएगा। इसके बाद मेले में शामिल लाग, विमान अपने निर्धारित रास्तों से गंतव्य तक पहुंचेंगे। इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण चंद्रयान-3, इजराईल-हमास युद्ध का लाग-विमान होगा। इसके अलावा पूर्वांचल व मध्यप्रदेश, मेजा, प्रयागराज आदि क्षेत्रों के लाग-विमान शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता (बच्चू) के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गिरी महाराज, राजू यादव, मनोज मद्धेशिया, उपाध्यक्ष तनुज पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह बॉबी, प्रदीप कुमार कन्नौजिया , कोषाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव आदि रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More