अधंभक्तों ने बीजेपी प्रवक्ता को किया ट्रोल, ” गौरव भाटिया को भेजो पाकिस्तान …. ?”

0

कहावत है ”उड़ता तीर ले लेना” जिसका अर्थ होता है अकारण मुसीबत मोल ले लेना. कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली गौरव भाटिया के साथ भी हुआ है। जिसके बाद से उन्हे लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार विरोध और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी समर्थकों द्वारा गौरव भाटिया को जबर्दस्त ट्रोल किया जा रहा है। लोग पोस्ट और कमेंट के माध्यम से उन्हे देश विरोधी और पाकिस्तान जानें की सलाह देते नजर आ रहे है। दरअसल, जानी पत्रकार अरफा खानम शेरवानी के ट्विट के जवाब में पाकिस्तान क्रिकेटर के द्वारा उन्हे पाकिस्तान बुलाने के जवाब नें शेरवानी के समर्थन में किए गए रिट्वीट ने गौरव भाटिया की मुश्किलों को बढा दी है ।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, इन दिनों भारत की मेजबानी में आयोजित बीसीसीआई पुरूष विश्व कप को लेकर मीडिया जगत की जानी मानी पत्रकार अरफा खानम शेरवानी आए दिन एक्स पर पोस्ट लिखती नजर आती है, ऐसे में 22 अक्टूबर को भी उन्होने विश्वकप को लेकर एक्स पर लिखे गए पोस्ट में लिखा कि,

”विश्व कप मैचों के दौरान कई क्रिकेट प्रशंसकों का निंदनीय व्यवहार, एक भारतीय के रूप में मुझे शर्मिंदगी महसूस कराता है। खेलों के प्रति यह क्षुद्र, असुरक्षित और बहुसंख्यकवादी दृष्टिकोण, जिसका उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना था, मोदी-आरएसएस द्वारा पिछले एक दशक में बनाए गए भारत का प्रतीक है।”

 – पत्रकार अरफा खानम शेरवानी

 

जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के क्रिकेटर दनीश कनेरिया ने उन्हें पाकिस्तान चले आने की सलाह देते रिट्वीट करते हुए लिखा कि,

”अगर तुम्हें भारतीय होने में शर्म महसूस हो रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आ जाओ। भारत को आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है.मुझे यकीन है कि भारत में कई लोग इस यात्रा को प्रायोजित करने में प्रसन्न होंगे।”

– पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दनिश कनेरिया

ऐसे में दनीश कनेरिया द्वारा एक भारतीय पत्रकार के देश से आपसी मतभेद ली गयी चुटकी का जवाब देते हुए इस ट्वीट और रिट्वीट की जंग में बिना अंजाम सोचे भाजपा नेता गौरव भाटिया कूद गए और पत्रकार अरफा खानम शेरवानी का समर्थन करते हुए उन्होने दनिश कनेरिया के जवाब देते हुए लिखा कि,

”श्री दानिश कनेरिया, अच्छा होगा यदि आप पहले अपना घर ठीक कर लें।आरफ़ा ने हमारे देश की गलत आलोचना की, लेकिन हमारा रिश्ता उस धर्म से परिभाषित नहीं होता जिसे हम मानते हैं बल्कि उस देश से परिभाषित होता है जिसे हम प्यार करते हैं, हमारा भारत।यहां तक ​​कि जब उनमें बहुत कम समानताएं होती हैं, तब भी मैं हम दोनों के समान विश्वास के बजाय एक साथी भारतीय के साथ खड़ा होने का फैसला करता हूं। यह निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को यह दिखाने में मदद करेगा कि हमारे देश के लिए प्यार का बंधन हमेशा धर्म के बंधन से अधिक मजबूत होना चाहिए।कभी भी किसी साथी भारतीय को परेशान करने की हिम्मत न करें अन्यथा आप भी क्रिकेट गेंद की तरह मैदान से बाहर फेंक दिये जायेंगे।
जय हिन्द!”

– भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया 

अंधभक्तों की ट्रोलिंग का शिकार हुए गौरव भाटिया

ऐसे में गौरव भाटिया का पत्रकार अरफा खानम का समर्थन करना उनकी ही पार्टी के समर्थको को नागंवार गुजरा और वे एक्स पर पोस्ट और मीम के माध्यम से गौरव भाटिया को विरोध करने में लग गए । ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि, ”गौरव भाटिया माफ़ी मांगो। इस तरह की जातिगत टिप्पणियां ठीक नहीं हैं।” तो वही दूसरे ने लिखा कि, ”गौरव भाटिया जैसों की वजह से मुगलों का सैंकड़ों सालों तक राज रहा था। इसे तुरंत गाजा लड़ने के लिए भेज देना चाहिए।”वही एक और यूजर ने लिखा कि, ”गौरव भाटिया को पाकिस्तान भेजो और दानिश कनेरिया को हिंदूस्थान लाओ।”

also read : माता के जागरण में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद…’ नारे, जानें क्या है मामला.. 

अपनी सफाई में गौरव भाटिया ने लिखी ये बात

अंधभक्तों द्वारा लगातार ट्रोलिंग झेल रहे गौरव भाटिया ने अपनी सफाई पेश करते हुए एक और पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, ”कहावत है “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का” उनके जैसे लोग इतने जहर से भरे हुए हैं कि उन्हें पाकिस्तान से निमंत्रण मिलने लगे हैं, यहां तक ​​कि पाकिस्तानी भी कहते हैं कि इन जहरीले लोगों को भारत से प्यार नहीं है। विचार करें, आत्ममंथन करें और विचार करें कि उन्हें आपसे सवाल करने का मौका किसने दिया…”

इस ट्वीट और रिट्वीट की जंग के दौरान फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। अब देखना यह होगा कि, अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता के पक्ष में पार्टी उतरती है या अंधभक्तों की तरह वह भी गौरव भाटिया के विरोध में खड़ी होती नजर आएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More