वाराणसी : राक्षसी खानदान के विभिषण आज देंगे रावण को मुखाग्नि..
वाराणसी : रामनगर की प्रसिद्ध अति प्राचीन रामलीला में रावण का हिंदू रीति रीति रिवाजों से अंत्येष्टि की जाएगी। राक्षसी खानदान के एकमात्र जीवित बचे विभिषण मुखाग्नि देंगे. रात दस बजे के बाद लंका में रावण की अंय्येष्टि होगी. इसके पूर्व रामनगर में विजयदशमी व दशहरा का उत्सव आज शाम हगी मनाया जाएगा. गौरतलब है कि दोपहर 3.10 बजे दशमी लगने से पूर्व रामनगर के दुर्ग में काशीराज के अनंत नारायण सिंह शस्त्र पूजन करेंगे. इसके बाद शाम को पांच बजे विजय जुलूस नकाला जाएगा. रणभूमि परिक्रमा के साथ लंका पर जुलूस पहुंचेगा. रामनगर में रावण का लगभग 60 फीट ऊंचा पुतला दहन किया जाएगा.
also read : साल में एक बार नहीं कई बार जन्मदिन मनाते अखिलेश यादव, जानें क्यों ?
अन्य चर्चित स्थानों पर कल होगा फूंका जाएगा रावण का पुतला
दूसरी ओर मंगलवार को बरेका, मलदहिया समेत अन्य स्थानों पर रावण का पुतला फूंका जाएगा. बरेका में विजय दशमा का उत्सव शानदार ढंग से मनाया जाता है. इस कड़ी में वहां 75 फीट का रावण का तो कुंभकरण का 65 तो मेघनाद का 60 फीट का पुतला तैयार किया गया है. मंगलवार को शाम बजे बरेका के खेल मैदान में शाम पांच बजे से आतिशबाजी के बीच पुतलों को फूंका जाएगा. कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे तक चलेगा. बताते चले इस बार का आयोजन अपना 75 साल पूरा कर रहा है.