असम पुलिस में कांस्टेबल और SI के 5563 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

0

असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड यानी SLPRB ने असम पुलिस, डीजीसीडी, एपीआरओ आदि में कांस्टेल, सब-इंस्पेक्टर, नर्स, कुक समेत 5563 पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती को लेकर इच्छुक अभ्यार्थी SLPRB की ऑफिशियल साइड https://www.slprbassam.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 15 अक्टूबर से शुरू होकर  1 नवंबर 2023 किये जा सकेंगे ।

वैकेंसी का ब्योरा

असम पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर: 144
असम कमांडो बटालियन के लिए सब इंस्पेक्टर: 51
असम पुलिस रेडियो संगठन (एपीआरओ) में पुलिस सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन): 7
कांस्टेबल (यूबी) हिल ट्राइब: 114
पहाड़ी जनजाति के लिए कांस्टेबल (एबी) बैकलॉग पद: 1
असम कमांडो बटालियन के लिए कांस्टेबल: 164
कांस्टेबल (यूबी) असम पुलिस: 1645
असम पुलिस में कांस्टेबल (एबी): 2300
एपीआरओ में कांस्टेबल (यूबी): 1
पुलिस कांस्टेबल (कम्युनिकेशन): 204
कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर): 2
कांस्टेबल (मैसेंजर): 2
एपीआरओ में कांस्टेबल (बढ़ई): 2
असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस (जूनियर): 1
डीजीसीडी और सीजीएचजी के तहत सिविल डिफेंस डेमोस्ट्रेटर/ वायरलेस ऑपरेटर: 12
हवलदार, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड निदेशालय: 2
जेल विभाग, असम  में एक पद नर्स का, 2 लैब टेक्निशियन, चार टीचर, 2 क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, एक ट्रैक्टर ऑपरेटर
असम पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल – 664
असम पुलिस बोटमैन (पुरुष): 58
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम , कुक (एसडीआरएफ): 10

ALSO READ : फिल्म ‘धक-धक’ का ट्रेलर हुआ लांच, देखें चार जिंदा दिल औरतों के ख्वाब की उड़ान… 

– असम पुलिस में सफाई कर्मचारी के 30 पद, असम कमांडो बटालियन में सफाई कर्मचारी के 2 पद, जेल विभाग के तहत सफाई कर्मचारी के 2 पद और फॉरेंसिक साइंस निदेशालय के तहत स्वीपर के 3 पद।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More