नई पहलः BHU में लगाई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
संस्थान की छात्र कल्याण पहल के तहत की गई पहल
वाराणसी। एक स्त्री के लिए महीने के 5 दिन सबसे मुश्किल भरा होता है। इन 5 दिनों में एक सरकारी डेटा के अनुसार सबसे ज्यादा लड़कियां स्कूल और कॉलेज छोड़ती हैं। वाराणसी के बीएचयू ने जेएनयू की तर्ज पर एक नई पहल की है काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में लड़कियों के मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानी को समझते हुए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया है। विश्वविद्यालय के इस पहल का छात्राओं ने स्वागत किया है। अब किसी भी छात्रा को महीने के उन पांच दिनों के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। मासिक धर्म से जुड़े स्वच्छता के मुद्दों और दिन भर की कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान छात्राओं को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। बीएचयू में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है और इसे विज्ञान संस्थान और छात्र कल्याण पहल के तहत किया गया है।
also read : सामने आए सर्वे के चौंका देने वाले नतीजे, इन राज्यों में दम तोड़ सकती है बीजेपी…
आपातकालीन खरीद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा पैड
वेंडिंग मशीन में दो प्रकार के सैनिटरी पैड हैं जिन्हें सिक्कों के माध्यम से 3 और 12 रुपये का नकद भुगतान करके मशीन से तुरंत प्राप्त किया जा सकता है। इस वेंडिंग मशीन की स्थापना और प्रदर्शन के समय एथलेटिक्स एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की सचिव प्रोफेसर निर्मला होरो सहित छात्र कल्याण पहल की महिला समिति सदस्य और छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्र कल्याण पहल की सदस्य डा. शिखा सिंह के साथ कुछ छात्राएं इस मशीन के दैनिक रख रखाव की ज़िम्मेदारी संभालेंगी और यह वेंडिंग मशीन, कक्षाओं के दौरान, सैनिटरी पैड की आपातकालीन खरीद के लिए छात्राओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी।