नहीं रहे भोपाल के वरिष्ट पत्रकार प्रदीप गुप्ता, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
सोमवार की सुबह मीडिया जगत के लिए दुखद खबर देने वाली रही है। अस्सी के दशक से पत्रकारिता में नाम कमाने वाले भोपाल के वरिष्ट पत्रकार प्रदीप गुप्ता का निधन हो गया है। परिजनों ने बताया कि, बीती रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने परिजनो प्रदीप गुप्ता को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।
also read : बनारस में नगर निगम ने कराया कजरी महोत्सव, सुर – संगीत से गुलजार हुई सभा
निधन के बाद पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए है पत्रकार प्रदीप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पत्रकार प्रदीप को सीने में अचानक दर्द महसूस और कुछ ही पलों में इस दर्द ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद वे बेहोश हो गए, घबराकर उनके परिजन नजदीकी अस्पताल में लेकर उनको पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। पत्रकार अपने पीछे पत्नी और 1 पुत्र प्रतीक को छोड़ गए हैं।
also read : मां – बाप के साथ बदसलूकी करने वालों पर योगी सरकार सख्त, अब संपत्ति धोएंगे हाथ..
अस्सी के दशक में पत्रकारिता में रखा था कदम
यदि बात करें पत्रकारिता जगत में पत्रकार की ख्याति की तो अस्सी के दशक में पत्रकारिता में कदम रखने वाले पल्ली भाई यानी पत्रकार प्रदीप ने नवभारत और दैनिक भास्कर, नवदुनिया, सी टीवी और न्यूज़ वर्ल्ड चेनल में पत्रकारिता के जोहर दिखाए। उनकी खबरें और भाषा शैली अक्सर चर्चा में रहती थी।वे बहुत व्यवहारिक व्यक्ति थे। प्रदीप गुप्ता पल्ली छात्र नेता भी रहे। पिछले कुछ दिनों से वे सक्रिय पत्रकारिता से दूर थे। कुछ समय पूर्व उनके दिल का वाल्व बदला गया था ।