UPPSC ने 2069 पदों पर स्टाफ नर्स पर निकली भर्तियां , आज करें आवेदन

0

UPPSC Staff Nurse Vacancy: यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गयी 2069 पदों पर स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए आज यानी सोमवार से आवेदन शुरू कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स पुरूष के 171 पद और महिला के 2069 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, इसके साथ ही परीक्षा का शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2023 है।

ALSO READ : सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जूता अटैक…

आवेदन करने की आयु

भर्ती के लिए आवेदक की आयु एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष आयु होनी चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी आवेदक की जन्म तिथि दो जुलाई 1983 से पूर्व और एक जुलाई 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए। दिव्यांगजन की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1968 से पूर्व का नहीं होना चाहिए।

ALSO READ : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान..

UPPSC पर मिलेगी पूर्ण जानकारी

भर्ती से जुडी बाकी जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साईड पर जाकर भी प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More