कैबिनेट से मिली PM ई-बस सेवा योजना को मंजूरी..

0

PM e-bus service scheme : बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया था । इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी और इसके साथ ही कैबिनेट ने बडा फैसला लेते हुए पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी । इस फैसले की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ”पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी।”

also read : इस वजह से सनी पाजी नहीं करना चाहते थे गदर 2, अब फिल्म ने कमाए 5 दिन 300 करोड़

पीएम ई-बस सेवा को मिली मंजूरी

पीएम ई-बस सेवा को लेकर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘ये योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा। ये योजना 10 वर्षों तक बस संचालन का समर्थन करेगी।’

also read : ‘वेर्थर इफेक्ट’ हो सकती है कोटा में बढ़ती सुसाइड का कारण, जानें क्या है…..

विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी

इसके साथ ही बैठक में विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी मिल गयी है। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है।’ उन्होंने कहा कि इससे शिल्पकारों को 1 लाख रुपये तक का लोन 5 प्रतिशत पर दिया जायेगा. विश्वकर्मा योजना से 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा. इसके अलावा कैबिनेट ने 14,903 करोड़ रुपये के खर्च के साथ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More