कैसे भारत से एक दिन पहले स्वतंत्र हुआ पाकिस्तान?
इस साल भारत पाकिस्तान दोनों ही अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। आजादी से पहले दोनों देश एक ही थे, ब्रिटिश शासन के बाद दोनों देशों में अमन और शांति के लिए बटवारा हुआ था। जब दोनों देश एक ही थे, और एकल ही समय पर अंग्रेज गए थे तब आखिर क्यूँ दोनों देश की आजादी के जश्न मे एक दिन का फर्क है? पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाता है। साल 1947 में यही वो दिन था, जब भारत से एक हिस्सा अलग होकर पाकिस्तान के रूप में अलग देश बना था. चलिए इतिहास में झांककर देखते हैं कि पाकिस्तान को एक दिन पहले आजादी कैसे मिली.
Also Read:डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए पत्रकार सुमन पांडे व तजीन नाज का हुआ चयन, सीएम ने दी बधाई
स्टैन्डर्ड टाइम मे है फ़र्क
भारत और पाकिस्तान के स्टैंडर्ड टाइम की तरफ भी नजर डाले. पाकिस्तान का स्टैंडर्ड टाइम भारत से आधे घंटे यानी 30 मिनट पीछे है. यानी जब भारत में 12 बजते हैं उस समय पाकिस्तान की घड़ियां 11.30 का समय बता रही होती हैं. कुछ विद्वानों के अनुसार 14 अगस्त की रात अंग्रेजों ने जब इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट पर हस्ताक्षर किए, उस समय रात के 00.00 बज रहे थे. यानी भारतीय समयानुसार उस समय 15 अगस्त हो चुका था, लेकिन पाकिस्तान के समय के अनुसार 14 अगस्त की रात 11.30 बजे हुए थे. यही कारण है कि पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाया जाता है.
पाकिस्तान के इतिहास मे भी दर्ज
पाकिस्तान को 14 अगस्त को एक अलग देश के रूप में मंजूरी मिली थी, इसलिए वह 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. 14 अगस्त 1947 को वायसरॉय लार्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान को आजाद देश का दर्जा दिया था. कहा जाता है कि आजादी के बाद आला अफसर दिल्ली आए और भारत की आजादी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
Also Read: 1800 से ज्यादा लोग होगे आजादी के जश्न में स्पेशल गेस्ट, जानें क्या हैं तैयारियां …