डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए पत्रकार सुमन पांडे व तजीन नाज का हुआ चयन, सीएम ने दी बधाई
Defense Correspondence Course : जोखिम और जिम्मेदारी वाली पेशे पत्रकारिता को देश न्यायप्रणाली के चौथे स्तंभ का स्थान दिया गया है। ऐसे न जाने कितने ही पत्रकार है जो सालों से निर्भीकता से पत्रकारिता कर के अपना फर्ज निभाते आ रहे है । ऐसे में पत्रकारिता के क्षेत्र में बेबाकी से काम करने वाले पत्रकारों के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स का हर साल आयोजन किया जाता है । इस कोर्स के देशभर से कुछ पत्रकारों का ही चयन किया जाता है । इस वर्ष इस कोर्स के लिए रायपुर से दो पत्रकारों को चुना गया है, इनमें दैनिक भास्कर के पत्रकार सुमन पांडे तथा न्यूज वर्ल्ड की पत्रकार तजीन नाज के नाम को शामिल किया गया है ।
also read : 1800 से ज्यादा लोग होगे आजादी के जश्न में स्पेशल गेस्ट, जानें क्या हैं तैयारियां …
पत्रकार के लिए बहुत गौरव का क्षण
रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए चयनित हुए दैनिक भास्कर के पत्रकार सुमन पांडे तथा न्यूज वर्ल्ड की पत्रकार तजीन नाज को देशभर से बधाई दी जा रही है । ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल में डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स में दोनों पत्रकारों के नाम चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है । सीएम भूपेश बघेल ने डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के चयनित पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि, ”डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स में चयन किसी भी पत्रकार के लिए बहुत गौरव का क्षण होता है। इस कोर्स के माध्यम से डिफेंस पत्रकारों को सेना की गतिविधियों की बारीक समझ बनती है और यह समझ सैन्य विषयक रिपोर्टिंग के लिए बहुत कारगर होती है।”
also read : सीमा हैदर पर चढ़ा हिंदुस्तानी रंग! लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे…
क्या होता है डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स
गौरतलब है कि, रक्षामंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष कोर्स के अंतर्गत थल सेना, वायु सेना और नौसेना की कार्यप्रणाली की बारीकियों को समझाया जाता है । इसके साथ रक्षा पत्रकारिता के लिए महत्वपूर्ण जानकारी इस कोर्स के माध्यम से दी जाती है । इस कोर्स के अंर्तगत डिफेंस पत्रकारों को सेना की गतिविधियों की गतिविधियों को बारीकी से समझाया जाता है और यह जानकारी पत्रकारों को सैन्य विषयक रिपोर्टिंग करने में खास तौर पर कारगर साबित होती है। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित इस विशेष कोर्स में थल सेना, वायु सेना और नौसेना की कार्यप्रणाली की बारीकियों की समझ बनती है।