गदर 2 के ट्रेलर लांच पर सनी देओल ने पाक-भारत के रिश्ते पर किया खुलासा, ‘जनता नहीं चाहती झगड़ा’

0

अभिनेता सनी देओल इन दिनों फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर करगिल दिवस के दिन रिलीज़ हुआ है। इस दौरान सनी देओल, अमीषा पटेल समेत गदर 2 की पूरी टीम मौजूद थी। ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बड़ी बात कही। सनी देओल ने कहा कि दोनों मुल्कों की जनता झगड़ा नहीं चाहती है। क्योंकि सभी एक ही मिट्टी के बने है। उन्होंने ये भी कहा कि कैसे दोनों देशों की राजनीतिक ताकतें ही नफरत पैदा करती है।

सियासत पैदा करती है नफरत

सनी देओल ने कहा, “बात कुछ लेने और देने की नहीं होती, बात इंसानियत की है इसलिए झगड़े नहीं होने चाहिए। दोनों तरफ उतना ही प्यार है, ये सियासी खेल होता है, जो ये सब नफरतें पैदा करता है और वही आप गदर 2 में भी देखेंगे। जनता नहीं चाहती कि एक दूसरे के साथ हम झगड़ें, क्योंकि हैं तो सब इस मिट्टी के।”

11 अगस्त को रिलीज़ होगी ‘गदर 2’

यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। ‘गदर 2’ साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। अब निर्मााओं ने गुरुवार (27 जुलाई) को ‘गदर 2’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सनी और उत्कर्ष शर्मा की झलक देखने को मिल रही है।पोस्टर में दोनों एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

 

‘गदर 2’ में तारा के बेटे की कहानी

वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ‘गदर 2’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते अब बड़ा हो गया है। भारतीय सेना में तैनात जीते गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है और वहां उस पर जुल्म किए जाते हैं। इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान जाते हैं। फिल्म में दमदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।

1971 के युद्ध पर आधारित है फिल्म

जहां ‘गदर’ भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी। वहीं ‘गदर 2′ की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।’गदर’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। ‘गदर 2’ का निर्देशन भी अनिल ने संभाला है।निर्माताओं ने बीत दिन ‘गदर 2’ का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें सनी ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

 

Also Read: Rajasthan Politics : पीएम कार्यक्रम से हटा सीएम का भाषण, PMO ने काट दी थी 3 मिनट की स्पीच

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More