प्रगति मैदान में नए भारत की गाथा लिखेगा IECC, विश्व के 10 बड़े कन्वेंशन सेंटर में शामिल

0

दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत एक नई गाथा लिखने को तैयार है। भारत के जी 20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी के लिए पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स (IECC) बनकर तैयार हो चुका है। इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन पीएम मोदी 26 जुलाई को करेंगे। पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के निर्माण की जिम्मेदारी कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड को दी गई थी।

123 एकड़ में बना है आईटीपीओ

प्रगति मैदान में पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के स्वामित्व वाली साइट है। लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र में फैले प्रगति मैदान इस कॉम्प्लेक्स में भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) आयोजित किए जाएंगे।

आईटीपीओ 10 बड़े कन्वेंशन सेंटर में शामिल

रीडेवलपमेंट के बाद इवेंट्स के लिए यहां मौजूद कवर्ड स्पेस के साथ अब IECC दुनिया के टॉप-10 एग्जीबिशन एंड कंवेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है। पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। यह जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर दे रहा है।

IECC देगा ऑस्ट्रेलिया के कन्वेंशन सेंटर को टक्कर

IECC का बुनियादी ढांचा बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर 7,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस की लगभग 5500 की बैठने की क्षमता है। इसके अलावा, IECC में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो 3 पीवीआर थियटर्स के बराबर है। यहां प्रदर्शन, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका नाम अब जर्मनी के हैनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है। इसे इंडिया एग्जीबिशन एंड कंवेंशन (आईईसीसी) के तौर पर नई पहचान मिली है। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स आयोजित करने की क्षमता को दिखाता है।

IECC में वैश्विक स्तर पर होगा मेगा सम्मेलन

IECC में वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदर्शनी हॉल उत्पादों, नवाचारों और विचारों को प्रदर्शित करने के लिए सात नवीन स्थान भी हैं। ये अत्याधुनिक हॉल प्रदर्शकों और कंपनियों को अपने लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ने, व्यवसाय विकास और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।

काम्प्लेक्स में हजारों वाहनों के लिए पार्किंग

आईईसीसी में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 5,500 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी है। सिग्नल-मुक्त सड़कों के आगंतुक के बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की सुविधा दी गई है। सिग्नल फ्री रोड से पार्किंग एक्सेस को जोड़ा गया है ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो।

 

IECC में 7000 लोगों के बैठने की जगह

आईईसीसी के लेवल-3 पर जो कंवेंशन सेंटर बना है, उसकी सीटिंग कैपेसिटी 7000 लोगों की है। ये ऑस्ट्रेलिया के फेमस सिडनी ओपेरा हाउस की 5500 की सीटिंग कैपेसिटी से बहुत ज्यादा है। ये जगह G-20 जैसी बड़ी कॉन्फ्रेंस, इंटरनेशनल शिखर सम्मेलन या वैश्विक स्तर के कल्चरल इवेंट के लिए एकदम फिट है।

IECC में है ज्यादा कपैसिटी वाला एम्फीथिएटर

IECC में उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए 7 स्टेट ऑफ द आर्ट बड़े एग्जीबिशन हॉल्स हैं। इसके अलावा 3000 लोगों की कैपेसिटी वाला एम्फीथिएटर है, जो 3 आम सिनेमाघरों की जॉइंट सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा है। इस एम्फीथिएटर में बड़े कल्चरल शो और एंटरटेनमेंट इवेंट्स हो सकते हैं।

 

Also Read : कांग्रेस के हाथ में विपक्षी दलों की स्टेयरिंग, बिहार में घिरे नीतीश कुमार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More