दिल्ली: राजधानी की सड़कें बनी स्विमिंग पुल, लोग हुए परेशान
दिल्ली में कल देर रात तक बारिश होती रही, मौसम तो सुहाना बना हुआ है लेकिन कुछ इलाकों में पानी इतना भर गया है कि वहां कि सड़कें पूरी तरह से स्विमिंग पुल बन चुकी हैं. कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. कनॉट प्लेस, अकबर रोड, मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ऑफिस के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट है. घर से दफ्तर के लिए जा रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली व अन्य उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट है.
बारिश के कारण नोएडा सेक्टर 18 में पानी भर गया है और सड़कों पर भारी ट्रैफिक है. जाम में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. बाइक सवार के लिए मुश्किलें बढ़ गईं. बारिश के कारण ट्रैफिक में फंसने के कारण लोग ऑफिस भी देर से पहुंचे. जलभराव के कारण वाहनों को भी आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
अकबर रोड की सड़कें बन गईं स्विमिंग पूल…
इस बारिश के कारण आम जनता वाहनों की बजाय पैदल ही छाता लेकर निकलने की कोशिश कर रही है, ताकि ट्रैफिक की समस्या से बच सकें. दिल्ली के अकबर रोड पर देखा जा सकता है कि गाड़ी आधे पानी में डूबी हुई है.
3-4 दिनों का बारिश का अलर्ट, आईएमडी की चेतावनी…
सोनीपत में भी हल्की बारिश के बाद जलभराव की तस्वीरें सामने आई. जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान और पार्षद धरने पर बैठ गए हैं. कांग्रेस नेताओं ने जलभराव के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. यहां सड़क पर काफी ज्यादा पानी जमा हो गया. लोगों को खासा मुश्किलें हो रही है. वाहन आधा पानी में डूब जा रहे हैं. ऐसा मालूम पड़ता है कि शहर की सड़कें गंदे पानी का स्विमिंग पूल बन गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले 3-4 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा. मध्यम से तेज बारिश होगी.
Also Read: Explainer: कैसे बनती है आसमानी बिजली, क्यों जमीन पर गिरते ही हो जाती है जानलेवा ?