कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, केटीएफ का था प्रमुख
कनाडा में बीते दिनों खालिस्तानियों के द्वारा भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था। वहीं, सोमवार को कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की खबर आई है। जानकारी में बताया गया है कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह एक टारगेट शूट था। जिसमें हरदीपर सिंह निज्जर पर कई गोलियां दागी गईं, जिससे उसकी मौत हो गई। हरदीप सिंह निज्जर भारत में इनामी घोषित अपराधी था, जिसपर 10 लाख का इनाम रखा गया था।
भारत में मोस्ट वांटेड था हरदीप सिंह निज्जर
बता दें, कनाडा में मारा गया आतंकी हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी टाइगर फोर्स (केटीएफ) का प्रमुख था। इसी के इशारे में साल 2022 में भारत में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रची थी। इसी हत्याकांड के बाद हरदीप सिंह निज्जर को पकड़ने के लिए एनआईए ने उसपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर का नाम मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर दिया था। भारत ऐजेंसियों के मुताबिक, भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया था।
कनाडा पुलिस के संपर्क में है NIA
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर भारत में कई तरह की और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप था। आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए भी उसके खिलाफ जांच कर रही थी। हालांकि अब उसे कनाडा में एक शूटआउट में मार दिया गया है। अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया। हरदीप सिंह हत्याकांड को लेकर कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भारत एजेंसियां भी कनाडा पुलिस से संपर्क बनाए हुए है।
खालिस्तानी अमृतपाल की हो चुकी मौत
मालूम हो, भारत में खालिस्तानी आंदोलन को लेकर भारतीय एजेंसियां सालों से लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल समेत उसके तमाम समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद कनाडा और बाकी देशों से काम करने वाले खालिस्तान समर्थकों को बड़ा झटका लगा। कुछ दिन पहले ही अमृतपाल के करीबी और खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खांडा की अस्पताल में मौत हो गई थी।
Also Read : दिल्ली यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड को लेकर छात्र की हत्या, चाकू मारकर भागे आरोपी गिरफ्तार