दुल्हन बनी 12 साल की गुड़िया, 45 वर्षीय दूल्हे संग हो रही थी शादी, पुलिस ने बचाया बचपन
गुड़िया की शादी कराने का खेल खेलने की उम्र में उसे ही दुल्हन बना दिया। माता-पिता को बच्ची के हाथों में किताबें बोझ लगने लगी तो ब्याह की तारीख पक्की कर दी। छोटी दुल्हन अभी 12 साल की है। चौथी कक्षा में पढ़ती है। मगर, मां-बाप को शादी की इतनी जल्दी थी कि दूल्हे की उम्र भी नहीं देखी। मासूम 12 वर्षीय गुड़िया को 45 साल के अधेड़ संग बांधने को तैयार हो गए। शादी की सभी रस्में भी पूरी हो गईं। बेचारी छोटी गुड़िया को पता ही न था कि उसकी सच में शादी हो रही है। गुड़िया तो अभी भी गुड़िया की शादी का खेल नही समझ रही थी…
लखनऊ : झारखंड के पलामू में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां 12 वर्षीय लड़की की 45 साल के शख्स से शादी करवाई जा रही थी। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। तुरंत मौके पर पहुंच कर यह शादी रुकवाई गई।
जब पुलिस मंडप पहुंची… हो रही थीं रस्में
जब पुलिस पहुंची तो शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं। पूछताछ में पता चला कि लड़की के घरवाले ही उसकी शादी 45 साल के अधेड़ से करा रहे थे। उन्हें अपनी बेटी की उम्र और भविष्य की चिंता नही बल्कि जल्द शादी कराने की चिंता थी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। शादी की रस्में पूरी होने के बावजूद पुलिस ने शादी को तोड़ दिया।
45 साल के दूल्हे से हो रही थी मासूम की शादी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी थी कि रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में 12 साल की लड़की की 45 वर्षीय शख्स के साथ शादी करवाई जा रही है। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। फिर पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन वाले उस जगह पहुंचे जहां शादी समारोह चल रहा था।
पुलिस ने दूल्हे को पकड़ा
पुलिस को देखते ही शादी में मौजूद लोग घबरा गए। पुलिस ने सबसे पहले दूल्हे को पकड़ा। वह पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला का रहने वाला है। पुलिस ने दूल्हा बने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उससे और लड़की के परिजनों से अभी पूछताछ की जा रही है। लड़की को बालिका गृह भेजा गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
चौथी कक्षा में पढ़ रही बच्ची
वहीं, लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि लड़की के परिजनों ने ही इस रिश्ते के लिए हामी भरी थी। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। जब पुलिस ने परिजनों से बच्ची के डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा तो बच्ची 12 साल की निकली। नाबालिग बच्ची अभी चौथी कक्षा में पढ़ रही थी।
मालवा में हो चुका है पलामू जैसा केस
इससे पहले मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था। यहां सुसनेर थाना क्षेत्र में आने वाले मेहंदी गांव में एक महिला अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रही थी। लेकिन उसके पति ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। बताया कि उसकी पत्नी जबरदस्ती नाबालिग बेटी की शादी करा रही है। मौके पर पुलिस जब पहुंची तो महिला खुद दुल्हन बनकर सामने आ गई और कहने लगी कि उसी की शादी हो रही है। मगर, उसकी चालाकी पुलिस के सामने नहीं चली। इसके बाद पुलिस महिला, उसके भाई और उसके पिता को लेकर थाने ले गई।