जल्द आ रहा! ट्विटर को टक्कर देने आ रहा इंस्टाग्राम का नया ऐप

0

ट्विटर को टक्कर देने के अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा एक नये सोशल मीडिया ऐप पर काम कर रह है. ये इंस्टाग्राम का एक टेक्स्ट्स बेस्ड ऐप है, जो सीधे तोर पर टक्कर ट्विटर पर होगी. जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग सोशल मीडिया ऐप की टेस्टिंग चल रही है. कंपनी कुछ सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स के साथ मिलकर ये टेस्टिंग कर रही है. इसके अलावा कुछ महीनों तक क्रिएटर्स के चुनिंदा ग्रुप ने भी इस ऐप का इस्तेमाल किया है. नए ऐप के साथ मेटा, एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस कंपनी से मुकाबला करने की कोशिश करेगी.

अभी हो रहा परिक्षण…

जानकारी के अनुसार, पता चका है कि फेसबुक पेरेंट प्रभावशाली और कुछ रचनाकारों के साथ इसका परीक्षण कर रहा है. एलेक्स हीथ ने मीडिया को बताया कि मेटा ऐप के शुरुआती वर्जन को आजमाने में उनकी रुचि का पता लगाने के लिए प्रतिभा एजेंसियों और मशहूर हस्तियों से संपर्क कर रहा है, जिसे इंस्टाग्राम के साथ एकीकृत किया जाएगा.

इंस्टाग्राम से होगा अलग…

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस शुरूआती दौर में कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को महीनों तक गुप्त रूप से उपलब्ध कराया है. कहा जाता है कि यह इंस्टाग्राम से अलग है फिर भी लोगों को अकाउंट कनेक्ट करने की सुविधा देता है.

इंस्टाग्राम से कनेक्ट होगा नया ऐप…

इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के साथ भी आसानी से जुड़ पाएगा. इससे मौजूदा फॉलोवर्स के साथ नया सोशल मीडिया ऐप चलाने का मौका मिलेगा. यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए तगड़े फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. अगर आपने इंस्टाग्राम कुछ यूजर्स को ब्लॉक किया है तो ब्लॉक अकाउंट की लिस्ट नए ऐप पर भी ट्रांसफर हो जाएगी.

ट्विटर की बढ़ेगी चुनौती…

नए ऐप में इंस्टाग्राम के लिए मौजूदा मेटा की कम्यूनिटी गाइडलाइंस का ही पालन करना होगा. ट्विटर से इतर मेटा के नए ऐप में एक-दूसरे से जुड़ाव के ज्यादा मौके होंगे. इसके अलावा मैस्टाडॉन जैसे प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करने से ट्विटर की चुनौती और ज्याद बढ़ सकती है. इससे अलग-अलग प्लेटफॉर्म के साथ नए तरीके का यूजर एक्सपीरिएंस देखने को मिल सकता है.

Also Read: Infinix Note 30i हुआ लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरा और 16GB रैम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More