शरद पवार ने NCP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा का किया ऐलान
वाराणसी: महाराष्ट्र में इनदिनों सियासी गलियां गरमाई हुई हैं. वहीं इसी बीच एक खबर आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है. हाल ही में एनसीपी नेता और भतीजे अजित पवार से शरद पवार की मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं. कहा जा रहा था कि शरद पवार, अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने को लेकर चल रहीं अटकलों से काफी नाराज थे.
शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा का किया ऐलान, कहा- कहीं तो रुकना होगा#SharadPawar
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 2, 2023
अध्यक्ष पद से इस्तीफे के दौरान शरद पवार ने कहा कि, ‘आज में NCP के अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला करता हूं. एनसीपी में आगे एक समिति नियुक्त की जाएगी. मुझे पता है कि कहां रुकना है. मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं और मैं राज्य और केंद्र के मुद्दों को देखूंगा. मैं विभिन्न सांस्कृतिक, राजनीतिक और अन्य मुद्दों के लिए काम करूंगा. मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है.” हालांकि एनसीपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि शरद पवार अपने संन्यास का फैसला वापस लें.
#WATCH | "I am resigning from the post of the national president of NCP," says NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/tTiO8aCAcK
— ANI (@ANI) May 2, 2023
भजीते अजित पवार से चल रहा था मनमुटाव!
हाल के दिनों में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच काफी मतभेद देखने को मिले. कर्नाटक चुनाव के लिए NCP ने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें अजित पवार का कहीं नाम शामिल नहीं था. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं होने लगीं कि शरद पवार अपने भतीजे से नाराज चल रहे हैं. वहीं, अजित पवार को लेकर ऐसी खबरें भी उठीं कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
हाल के बयानों में अजित पवार ने पीएम मोदी की खूब तारिफ भी की थी. इसके बाद शरद पवार ने कहा था कि कोई भी अगर पार्टी से बगावत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा था कि वह हर चीजों पर बारीकि से नजर बनाए हुए हैं, जल्द ही फैसला लेंगे.