TECNO Spark 10 5G लॉन्च: 16GB रैम के साथ इतनी कम कीमत वाला 5G फोन

0

वाराणसी: देश में 5जी सेगमेंट वाले फोनों की लिस्ट में लगातार विस्तार हो रहा है। इसी सूची में टेक्नो ने भी अपना किफायती फोन पेश किया है। हालांकि, टेक्नो ने किफायती 5जी फोन में अधिक रैम और स्टोरेज के साथ सेगमेंट विस्तार करने की दिशा से स्पार्क 10 5जी पेश किया है। आइए टेक्नो स्पार्क 10 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

Tecno Spark 10 5G: कब होगा लॉन्च

नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन स्पार्क 10 5जी 256 जीबी स्टोरेज के साथ मेमोरी फ्यूजन 2.1 के माध्यम से 16 जीबी रैम के सेगमेंट में है। ऐसे में फोन ये सुनिश्चित करता है कि मल्टीटास्किंग, गेमिंग और मीडिया की खपत के लिए बेहतर हो सकता है।

टेक्नो स्पार्क 10 5जी को भारत में 15,499 रुपये में लॉन्च किया है। इसे लॉन्च ऑफर के तहत 10 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जाएगा। ऐसे में फोन की कीमत 14,499 रुपये होगी। 15,499 रुपये की कीमत वाला फीचर-पैक स्मार्टफोन टेक्नो के ऑल-राउंडर स्पार्क 10 यूनिवर्स में दूसरा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करता है।

Tecno Spark 10 5G 2023: भारत में उपलब्धता

टेक्नो स्पार्क 10 5जी की भारत में 2 मई से बिक्री शुरू होगी। ऐसे में फोन की कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है। इस नए एडिशन फोन को तीन आकर्षक रंगों- मेटा ब्लैक, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू में उपलब्ध किया गया है।

Tecno Spark 10 5G 2023: फीचर्स

टेक्नो स्पार्क 10 5जी में 6.56 एचडी+ परफेक्ट डॉट नॉच डिस्प्ले 90 हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ विजुअल ट्रीट है, जो गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड दो आर्म कॉर्टेक्स-ए76 के साथ अत्यधिक तेज शक्तिशाली डायमेंसिटी 6020 7एनएम 5जी प्रोसेसर है, जो 10-बैंड सपोर्ट के साथ सहज 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

कैमरे और बैटरी की बात करें तो फोन में F1.6 बड़े अपर्चर के साथ अल्ट्रा-क्लियर 50MP सुपीरियर AI रियर से लैस है। इस डिवाइस में 5000mAh की मेगा बैटरी है जो 18W फ्लैश इन-बॉक्स टाइप-सी चार्जर के साथ आती है, जिससे यूजर्स अपने डिवाइस को सिर्फ 50 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं।

 

Also Read: Infinix Smart 7 HD: मात्र 6 हजार की कम कीमत में इन्फिनिक्स लाया दमदार बैटरी वाला फोन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More