भारत में आज ईद का जश्नम, पीएम मोदी ने दी सुभकामनाएं
देशभर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. इस मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के कई शहरों, बिहार, राजस्थान और असम समेत कई स्थानों पर ईद का चांद सामान्य तौर पर सबने देखा है.’ बता दें कि शुक्रवार को शव्वाल वर्धमान चांद के नजर आया था. इसके चलते आज देशभर में ईद मनायी जा रही है. यह चांद रमजान के उपवास के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है.
पीएम मोदी ने दी बधाई…
पीएम मोदी ने ईद-उल-फितर की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को मुबारकबाद दी. पीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान दुनियाभर में शांति सौहार्द, सेहत और प्रसन्नता की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रमजान के पाक महीने में दुनियाभर के मुसलमान रोजे रखते हैं और नमाज अदा करते हैं और ईद उल फितर के इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ दुनियाभर के लोग एकता और भाइचारे के मूल्यों को साकार कर रहे हैं.
देश में दिख रही ईद की चांद…
लिहाजा शव्वाल (इस्लामी कलेंडर के 10वें) महीने का पहला दिन शनिवार को है. शव्वाल महीने के पहले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है.” साथ ही उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया था कि मस्जिद की रुएत-ए-हिलाल समिति ने कई जगहों पर संपर्क किया और उन्हें बताया गया कि हर जगह चांद नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में शनिवार को ईद मनाई जाएगी. अहमद ने कहा कि रूयत-ए-हिलाल समिति, इमारत-ए-शरियाह-हिंद की एक बैठक आयोजित की गई थी और यह अवगत कराया गया था कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चांद देखा गया था.
आज ईद की नमाज अदा की गई…
आज देशभर के मस्जिदों में ईद की अदा की की गई है. शव्वाल का महीना 22 अप्रैल, 2023 शनिवार से शुरू होगा और ईद की नमाज शनिवार को अदा की जाएगी. ईद को भाईचारे और सौहार्द का त्योहार बताते हुए अहमद ने कहा, ‘इस मौके पर हम दुआ करते हैं कि देश में 75 साल से कायम भाईचारा और सौहार्द लगातार फलता-फूलता रहे.’
#WATCH | People offer namaz at Delhi's Jama Masjid on the occasion of #EidAlFitr pic.twitter.com/rvG7Ntbm83
— ANI (@ANI) April 22, 2023
ईद शव्वाल महीने के पहले दिन मनाई जाती है…
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर चांद देखा गया और शनिवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद में सैकड़ों की संख्या में लोग अलविदा की नमाज अदा करते नजर आए. बता दें कि ईद-उल-फितर, जो रमज़ान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, दुनिया भर में अलग-अलग तारीखों में मनाई जाती है, जो अर्धचंद्र के दर्शन के आधार पर होती है, जो चंद्र इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है.