कौन है ध्रुव जुरेल? जिन्होंने रोकी पंजाब किंग्स की सांसें, पिता रह चुके है कारगिल हीरो
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल एक ऐसा मंच है जिसने युवाओ को एक बड़ा मंच दिया है. इस लीग में कई युवाओ ने अच्छा प्रदर्शन कर इंडियन टीम में जगह बनाई है. आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया. मैच में 22 साल के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे और 15 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने पंजाब के कप्तान शिखन की सांसें रोक दी थीं. मैच की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार संघर्ष किया और 7 विकेट पर 192 रन बनाए.
This is why we love the IPL. 💗#RoyalsFamily | #RRvCSK | @BarokaTejas | @dhruvjurel21 | @msdhoni pic.twitter.com/emg1YAaMzD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 21, 2022
ध्रुव जुरेल हैं कौन?
आपको बताते है कि यह 22 वर्षीया खिलाडी आखिर है कौन? ध्रुव जुरेल यूपी के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं. साल 2022 में इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 2023 के लिए उन्हें रिटेन किया गया. जुरेल ने साल 2019 में हुए अंडर-19 एशिया कप में भारत की कप्तानी की थी जिसे टीम इंडिया ने जीता था.
ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास में कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 48 से ज्यादा की औसत से 587 रन निकले हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. जुरेल की खास बात ये है कि उनकी तकनीक कमाल की है और वो पेसर्स-स्पिनर्स दोनों के खिलाफ काफी मजबूत हैं. यही बात पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में देखने को मिली थी.
ध्रुव जुरेल के पिता ने लड़ा करगिल युद्ध…
ध्रुव जुरेल के पिता रिटायर्ड फौजी हैं. उन्होंने साल 1999 में देश के लिए करगिल में युद्ध लड़ा था. भारत ने उस युद्ध में पाकिस्तान को करारी मात दी थी. नेम सिंह जुरेल ने जब युद्ध लड़ा तो उस वक्त ध्रुव का जन्म नहीं हुआ था.आपको बता दें पिता नेम सिंह ध्रुव को फौजी बनाना चाहते थे लेकिन बचपन से ही उन्हें क्रिकेट से लगाव हो गया और आज उनका बेटा आईपीएल में नाम कमाने की पहली सीढ़ी चढ़ चुका है. ध्रुव जुरेल को देखकर साफ है कि ये खिलाड़ी काफी आगे जाने वाला है. लगता ऐसा है कि आईपीएल से एक नया स्टार मिल गया है.