भारत में Infinix ने लॉन्च किया 128GB स्टोरेज का सस्ता फोन, मात्र 9 हजार की कीमत में
यदि आप भी कम कीमत में अधिक स्टोरेज वाले फोन की तलाश में हैं तो स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Infinix Hot 30i को लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 30i एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा भी है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
And it's here!
The #SmartphonesKaBAAP, yaane ki Infinix ka naya #HOT30i is here at a special launch day price of just Rs. 8,999! 🤯🤯🤯
Sales start 3rd April, 12 noon, only on @flipkart 🔥 pic.twitter.com/87jd3JtZ9D
— Infinix India (@InfinixIndia) March 27, 2023
Infinix Hot 30i की स्पेसिफिकेशन…
Infinix Hot 30i में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90H है और टच सैंपल रेट 180Hz है। Infinix Hot 30i की डिस्प्ले पर पांडा ग्लास की प्रोटेक्सन है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। Infinix Hot 30i में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम है। इसमें कुल 16 जीबी रैम मिलती है।
Infinix Hot 30i का कैमरा…
Infinix Hot 30i में AI सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। दूसरा लेंस एआई है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट दी गई है।
Infinix Hot 30i की बैटरी…
Infinix Hot 30i में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, OTG और Wi-Fi है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है। Infinix Hot 30i में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की फास्ट चार्जिंग भी है।
Infinix Hot 30i की कीमत…
Infinix Hot 30i की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन को डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix Hot 30i की बिक्री 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 317 रुपये की ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।
Also Read: भारत में लॉन्च हुआ Nokia का ये सस्ता फोन, जानें कीमत और फीचर्स